ETV Bharat / state

"एक लाख करोड़ की दी गारंटियां और अब आर्थिक स्थिति का दे रहे हवाला, विकास करवाने में कांग्रेस नाकाम" - Rajiv Bindal slams Congress - RAJIV BINDAL SLAMS CONGRESS

Rajiv Bindal slams Congress: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने धर्मशाला में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गारंटियां देकर, मुकरने का नया उदाहरण पूरे देश के सामने दिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:47 PM IST

धर्मशाला: एक लाख करोड़ रुपये की गारंटियां देने और 27 हजार करोड़ रुपये का ऋण लेने के बावजूद न तो कांग्रेस सरकार गारंटियां पूरी कर पाई और ना ही विकास करवा पाई. प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (ETV Bharat)

यह आरोप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में लगाए. डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गारंटियां देकर, मुकरने का नया उदाहरण पूरे देश के सामने दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा के भीतर कुछ और बोलते हैं और बाहर कुछ और कहते हैं.

प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं, मुफ्त पानी की सुविधा को बंद कर दिया गया, स्टांप ड्यूटी बढ़ाई गई, स्कूल व अन्य ऑफिस बंद किए गए.

कांग्रेस राज में हिमाचल किस दिशा की ओर जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम सुक्खू आंकड़ों के मायाजाल से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शायद सीएम यह भूल गए हैं कि उनकी विधानसभा चुनावों में दी गई गारंटियों के पूरा न होने के चलते उनकी सरकार की असलियत जनता पहले ही जान चुकी है.

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लायंस क्लब धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा व पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने भी रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के सामने वेतन-पेंशन का संकट, अगले साल 3257 करोड़ रुपए के तौर पर ऊंट के मुंह में जीरे समान रह जाएगी रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट

धर्मशाला: एक लाख करोड़ रुपये की गारंटियां देने और 27 हजार करोड़ रुपये का ऋण लेने के बावजूद न तो कांग्रेस सरकार गारंटियां पूरी कर पाई और ना ही विकास करवा पाई. प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल (ETV Bharat)

यह आरोप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में लगाए. डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गारंटियां देकर, मुकरने का नया उदाहरण पूरे देश के सामने दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा के भीतर कुछ और बोलते हैं और बाहर कुछ और कहते हैं.

प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं, मुफ्त पानी की सुविधा को बंद कर दिया गया, स्टांप ड्यूटी बढ़ाई गई, स्कूल व अन्य ऑफिस बंद किए गए.

कांग्रेस राज में हिमाचल किस दिशा की ओर जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम सुक्खू आंकड़ों के मायाजाल से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शायद सीएम यह भूल गए हैं कि उनकी विधानसभा चुनावों में दी गई गारंटियों के पूरा न होने के चलते उनकी सरकार की असलियत जनता पहले ही जान चुकी है.

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लायंस क्लब धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा व पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने भी रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के सामने वेतन-पेंशन का संकट, अगले साल 3257 करोड़ रुपए के तौर पर ऊंट के मुंह में जीरे समान रह जाएगी रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.