ETV Bharat / state

झूठ, फरेब और छलकपट की राजनीति में माहिर सीएम सुक्खू, विधायकों को जलील करना CM का एजेंडा: राजेंद्र राणा - Rajinder Rana Targets CM Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 8:18 AM IST

सुजानपुर विधानसभा सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जोरदार हमला बोला है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम सुक्खू झूठ, फरेब, छलकपट करने और धमकाने की राजनीति में माहिर हैं. सीएम सुक्खू का एजेंडा सिर्फ विधायकों को जलील और प्रताड़ित करने का है.

Rajinder Rana allegations on CM Sukhvinder Singh Sukhu
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Social Media fb)

हमीरपुर: सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देहरा विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों के बीच रोते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाए हैं, उससे एक बार फिर ये स्पष्ट हो गया है कि सीएम सुक्खू पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ किस तरह का सुलूक करते हैं. डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर उन्हें मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में प्रताड़ित करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं.

'झूठ बोलने में सीएम का कोई मुकाबला नहीं'

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ, फरेब, छलकपट करने और धमकाने की राजनीति में माहिर हैं. झूठ बोलने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री दो दिन पहले तक कह रहे थे कि मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं उतरेगा. फिर उन्होंने अपनी पत्नी को उपचुनाव में उतार दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का मायका देहरा में है, जबकि असलियत ये है कि उनका मायका देहरा में नहीं बल्कि परागपुर में पड़ता है.

'सीएम का एजेंडा विधायकों को जलील करना'

सुजानपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम सुक्खू बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते हैं. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री का एकमात्र एजेंडा चुने हुए विधायकों को जलील करने और उन्हें प्रताड़ित करने का रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री के मुख से निकले हुए शब्द पत्थर पर लकीर की तरह होते हैं, लेकिन सीएम सुक्खू झूठी घोषणाएं करने और अपनी बात से पलटने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब और छलकपट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. जनता समय आने पर माकूल जवाब देगी.

'अपने वादे पूरे नहीं कर पाए सीएम सुक्खू'

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी तक युवाओं को हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रदेश में 18 से 60 साल की आयु वर्ग की सभी महिलाओं को प्रति माह ₹1500 भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया है और अब इस वादे को पूरा करने के लिए भी कई शर्तें थोप दी गई हैं. अगर एक विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार के करीब महिलाएं इस भत्ते की हकदार बनती हैं, तो उनमें से सिर्फ 3000 महिलाओं को ही यह भत्ता मिलेगा, जबकि बाकी महिलाओं के साथ वादा खिलाफी होगी.

ये भी पढे़ं: टिकट की आस टूटने पर फूट-फूट कर रोए डॉ. राजेश, सीएम सुक्खू पर लगाया किडनैप करने का आरोप

ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू

ये भी पढे़ं: राजेश शर्मा के आरोपों पर CM का पलटवार, कांग्रेस सर्वेक्षण में वह नहीं थे जिताऊ प्रत्याशी

ये भी पढे़ं: "भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट देने को लेकर करे सवाल"

ये भी पढे़ं: हमीरपुर और देहरा दौरे पर प्रतिभा सिंह, CM सुक्खू की पत्नी और डॉ. पुष्पेंद्र के लिए मांगेगी वोट

हमीरपुर: सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देहरा विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों के बीच रोते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाए हैं, उससे एक बार फिर ये स्पष्ट हो गया है कि सीएम सुक्खू पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ किस तरह का सुलूक करते हैं. डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर उन्हें मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में प्रताड़ित करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं.

'झूठ बोलने में सीएम का कोई मुकाबला नहीं'

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ, फरेब, छलकपट करने और धमकाने की राजनीति में माहिर हैं. झूठ बोलने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री दो दिन पहले तक कह रहे थे कि मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं उतरेगा. फिर उन्होंने अपनी पत्नी को उपचुनाव में उतार दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का मायका देहरा में है, जबकि असलियत ये है कि उनका मायका देहरा में नहीं बल्कि परागपुर में पड़ता है.

'सीएम का एजेंडा विधायकों को जलील करना'

सुजानपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम सुक्खू बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते हैं. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री का एकमात्र एजेंडा चुने हुए विधायकों को जलील करने और उन्हें प्रताड़ित करने का रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री के मुख से निकले हुए शब्द पत्थर पर लकीर की तरह होते हैं, लेकिन सीएम सुक्खू झूठी घोषणाएं करने और अपनी बात से पलटने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब और छलकपट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. जनता समय आने पर माकूल जवाब देगी.

'अपने वादे पूरे नहीं कर पाए सीएम सुक्खू'

राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी तक युवाओं को हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रदेश में 18 से 60 साल की आयु वर्ग की सभी महिलाओं को प्रति माह ₹1500 भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया है और अब इस वादे को पूरा करने के लिए भी कई शर्तें थोप दी गई हैं. अगर एक विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार के करीब महिलाएं इस भत्ते की हकदार बनती हैं, तो उनमें से सिर्फ 3000 महिलाओं को ही यह भत्ता मिलेगा, जबकि बाकी महिलाओं के साथ वादा खिलाफी होगी.

ये भी पढे़ं: टिकट की आस टूटने पर फूट-फूट कर रोए डॉ. राजेश, सीएम सुक्खू पर लगाया किडनैप करने का आरोप

ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता को आया पैनिक अटैक, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सीएम सुक्खू

ये भी पढे़ं: राजेश शर्मा के आरोपों पर CM का पलटवार, कांग्रेस सर्वेक्षण में वह नहीं थे जिताऊ प्रत्याशी

ये भी पढे़ं: "भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट देने को लेकर करे सवाल"

ये भी पढे़ं: हमीरपुर और देहरा दौरे पर प्रतिभा सिंह, CM सुक्खू की पत्नी और डॉ. पुष्पेंद्र के लिए मांगेगी वोट

Last Updated : Jun 21, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.