राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव में उस समय रोष फैल गया जब लोगों को पता चला कि एक युवक ने गाय के साथ घिनौना कृत्य किया है. रामलाल वर्मा ने सोमवार रात में गांव में एक गाय के साथ ये कुकृत्य किया. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी तो उन्होंने युवक के मुंह पर कालिख पोती और जूते-चप्पल की माला पहनाकर सिर पर जूते रखकर गांव में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
वायरल वीडियो में मुंह पर कालिख पोते हुए और जूते-चप्पल की माला पहनकर व जूते सिर पर रखकर चल रहे युवक के साथ भीड़ चल रही है. भीड़ जय श्रीराम के नारों के साथ गोमाता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में, जैसे नारे भी लगा रही है. आरोपी युवक को गांव में घुमाया गया. इस मामले में थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया "युवक का नाम रामलाल पिता देवीलाल वर्मा है, जोकि गागोरनी गांव का ही निवासी है. उसने गाय के साथ कुकृत्य किया."
ये खबरें भी पढ़ें... तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया, लगातार शारीरिक शोषण, गर्भपात भी करवा दिया |
युवक से मारपीट करने वालों पर होगा केस
गांव वालों ने युवक को जूते की माला पहनाई और पीटा भी, पुलिस को इसकी जैसे ही सूचना लगी तो मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाने लेकर आई. युवक के विरुद्ध धारा 296, 298 बीएनएस की धाराओं व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में भी आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा.