ETV Bharat / state

खुद्दारी की मिसाल, राजगढ़ में बचपन में शुरू किया ब्रेड बेचने का काम जो 80 साल की उम्र में भी जारी - rajgarh story of old man - RAJGARH STORY OF OLD MAN

राजगढ़ में 80 साल के बुजुर्ग कन्हैया गिर अपनी खुद्दारी के लिए जाने जाते हैं. बचपन से ही ब्रेड बेचने का काम करने वाले ये बुजुर्ग आज भी यही काम कर रहे हैं. अपने भाइयों के लिए जिंदगी समर्पित करने वाले कन्हैया के चेहरे पर संतोष के भाव हैं.

rajgarh story of old man
राजगढ़ में 80 साल के बुजुर्ग कन्हैया गिर बचपन से ही ब्रेड बेचने का काम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 11:54 AM IST

खुद्दारी ऐसी कि ब्रेड बेचने का कार्य 80 साल की उम्र में भी जारी

राजगढ़। राजगढ़ शहर में रोज सुबह 6 बजे भोंपू की आवाज़ सुनाई देती है. एक बुजुर्ग अपने झुके हुए कांधों पर झोला लटकाए हुए ब्रेड बेचता है. उनका तरीका वही बरसों पुराना है. जिसमें केवल भोपू की ही आवाज निकालते हैं, इनकी उम्र लगभग 80 साल है. खुद्दारी ऐसी कि कभी किसी से कोई मदद नहीं मांगी. बचपन से ही घर-घर जाकर ब्रेड बेच रहे हैं. खुद की शादी नहीं कराई लेकिन अपने दोनों भाइयों के लिए जीवन समर्पित कर दिया.

बचपन से ही ब्रेड बेच रहे हैं कन्हैया गिर

शहर में निवास करने वाले कन्हैया गिर अविवाहित हैं. उन्होंने अपना घर नहीं बसाया. वे बचपन से ब्रेड बेचकर ही अपना जीवनयापन कर रहे हैं. वह रोजाना सुबह 5 बजे एक झोले में ब्रेड निकलते हैं. 4 घंटे गलियों में घूमकर ब्रेड बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं. उनके परिवार में दो भाई और हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. वे अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं. ईटीवी भारत ने इस बुजुर्ग व्यक्ति से बात की और उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह राजगढ़ में डाक बंगले पर रहते हैं. ब्रेड बेचने का काम बचपन से कर रहे हैं.

rajgarh story of old man
कन्हैया गिर अपनी खुद्दारी के लिए जाने जाते हैं

ALSO READ:

उमरिया में सब्जी वाली आंटी की ट्रिक, टोकरी में साग बेचने की धांसू ट्रेनिंग से कमाने लगी हजारों रुपए

कृषि विस्तार अधिकारी बने धार जिले के इस युवा की संघर्ष की कहानी से लें प्रेरणा

कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया

कन्हैया गिर का कहना है "मेरा कोई नही हैं. मुझे अकेले का पेट पालना है. इसलिए इसमें जितना मिलता है, गुजारा हो जाता है. रोज सुबह 5 बजे घर से निकलता हूं और 9 बजे वापस घर पहुंच जाता हूं. उसके बाद कुछ नही करता. ईश्वर जब तक चला रहा है, ये ऐसे ही चलता रहेगा." गौरतलब है कि दूसरों के आगे हाथ फैलाने वालों के लिए कन्हैया गिर एक मिसाल हैं, जिन्होंने बचपन से शुरू किया ईमानदारी का कार्य आज भी जारी रखा है.

खुद्दारी ऐसी कि ब्रेड बेचने का कार्य 80 साल की उम्र में भी जारी

राजगढ़। राजगढ़ शहर में रोज सुबह 6 बजे भोंपू की आवाज़ सुनाई देती है. एक बुजुर्ग अपने झुके हुए कांधों पर झोला लटकाए हुए ब्रेड बेचता है. उनका तरीका वही बरसों पुराना है. जिसमें केवल भोपू की ही आवाज निकालते हैं, इनकी उम्र लगभग 80 साल है. खुद्दारी ऐसी कि कभी किसी से कोई मदद नहीं मांगी. बचपन से ही घर-घर जाकर ब्रेड बेच रहे हैं. खुद की शादी नहीं कराई लेकिन अपने दोनों भाइयों के लिए जीवन समर्पित कर दिया.

बचपन से ही ब्रेड बेच रहे हैं कन्हैया गिर

शहर में निवास करने वाले कन्हैया गिर अविवाहित हैं. उन्होंने अपना घर नहीं बसाया. वे बचपन से ब्रेड बेचकर ही अपना जीवनयापन कर रहे हैं. वह रोजाना सुबह 5 बजे एक झोले में ब्रेड निकलते हैं. 4 घंटे गलियों में घूमकर ब्रेड बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं. उनके परिवार में दो भाई और हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. वे अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं. ईटीवी भारत ने इस बुजुर्ग व्यक्ति से बात की और उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह राजगढ़ में डाक बंगले पर रहते हैं. ब्रेड बेचने का काम बचपन से कर रहे हैं.

rajgarh story of old man
कन्हैया गिर अपनी खुद्दारी के लिए जाने जाते हैं

ALSO READ:

उमरिया में सब्जी वाली आंटी की ट्रिक, टोकरी में साग बेचने की धांसू ट्रेनिंग से कमाने लगी हजारों रुपए

कृषि विस्तार अधिकारी बने धार जिले के इस युवा की संघर्ष की कहानी से लें प्रेरणा

कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया

कन्हैया गिर का कहना है "मेरा कोई नही हैं. मुझे अकेले का पेट पालना है. इसलिए इसमें जितना मिलता है, गुजारा हो जाता है. रोज सुबह 5 बजे घर से निकलता हूं और 9 बजे वापस घर पहुंच जाता हूं. उसके बाद कुछ नही करता. ईश्वर जब तक चला रहा है, ये ऐसे ही चलता रहेगा." गौरतलब है कि दूसरों के आगे हाथ फैलाने वालों के लिए कन्हैया गिर एक मिसाल हैं, जिन्होंने बचपन से शुरू किया ईमानदारी का कार्य आज भी जारी रखा है.

Last Updated : Mar 28, 2024, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.