ETV Bharat / state

राजगढ़ में मिलिट्री वाहन, बस व कार की आपस में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत की आशंका - Rajgarh road accident - RAJGARH ROAD ACCIDENT

राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की आशंका है. मिलिट्री वाहन, कार व बस के बीच हुई भिड़ंत के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया और गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा.

Rajgarh road accident
मिलिट्री वाहन, बस कार की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:58 AM IST

राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (ETV BHARAT)

राजगढ़। राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मिलिट्री वाहन, कार और बस की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, आशंका है कि 3 लोग मौत का शिकार हुए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इन तीनों मौत की पुष्टि नहीं की गई है. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीणों मौके पर तुरंत पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. वाहनों में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाकर बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू, अस्पताल भेजा

हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. साथ अपने मोबाइल फोन से कॉल करके आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया. सूचना मिलते ही गांव के लोग अपनी-अपनी बाइक से मौके पर दौड़े. सभी ने मिलकर घायलों को वाहनों से निकाला. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वाहनों को रोड से हटाया. इससे पहले पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि 3 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है.

Rajgarh road accident
राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)

ALSO READ:

हवा में 40 फीट उछलकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

बेलगाम रफ्तार ने ली जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक और बच्ची की मौत

इंदौर में ट्रक ने युवक को कुचला, घंटों सड़क पर पड़े शव को कुत्ते नोचते रहे

मौके पर मौजूद लोगों ने सुनाई आंखोंदेखी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सेना का वाहन जा रहा था. सामने से एक कार आ रही थी और इसी दौरान एक बस भी निकली. देखते ही देखते तीनों वाहन आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर तेज आवाज होते ही लोग दौड़े और लोगों को वाहनों से बाहर निकाला. मौके पर चीख-पुकार के बीच मंजर बहुत भयावह था. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए, इस बारे में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी.

राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (ETV BHARAT)

राजगढ़। राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मिलिट्री वाहन, कार और बस की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, आशंका है कि 3 लोग मौत का शिकार हुए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इन तीनों मौत की पुष्टि नहीं की गई है. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीणों मौके पर तुरंत पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. वाहनों में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाकर बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू, अस्पताल भेजा

हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. साथ अपने मोबाइल फोन से कॉल करके आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया. सूचना मिलते ही गांव के लोग अपनी-अपनी बाइक से मौके पर दौड़े. सभी ने मिलकर घायलों को वाहनों से निकाला. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वाहनों को रोड से हटाया. इससे पहले पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि 3 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है.

Rajgarh road accident
राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)

ALSO READ:

हवा में 40 फीट उछलकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

बेलगाम रफ्तार ने ली जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक और बच्ची की मौत

इंदौर में ट्रक ने युवक को कुचला, घंटों सड़क पर पड़े शव को कुत्ते नोचते रहे

मौके पर मौजूद लोगों ने सुनाई आंखोंदेखी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सेना का वाहन जा रहा था. सामने से एक कार आ रही थी और इसी दौरान एक बस भी निकली. देखते ही देखते तीनों वाहन आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर तेज आवाज होते ही लोग दौड़े और लोगों को वाहनों से बाहर निकाला. मौके पर चीख-पुकार के बीच मंजर बहुत भयावह था. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए, इस बारे में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.