ETV Bharat / state

चांद का हुआ दीदार, मंगलवार से इबादत का महीना रमजान शुरु, सज गई इफ्तार और सहरी आइटम की दुकानें - raamadan 2024 in India

Ramadan 2024 Start from Tuesday:आज सोमवार को चांद के दीदार के साथ मुसलमानों का पाक महीना रमजान शुरु हो गया है. रमजान में मुस्लिम लोग पूरे 30 दिन रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे. रमजान के शुरु होने से पहले ही बाजारों में रोनक बढ़ गई है. सहरी और इफ्तारी के आइटम्स की दुकानें सज गईं हैं, लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

Ramadan 2024 Start from Tuesday
रमजान 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 8:25 PM IST

राजगढ़। माह ए रमजान का चांद इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सोमवार की देर शाम मगरीब की अजान के बाद नजर आया. रमजान को लेकर पूर्व से चली आ रही तैयारिया अंतिम पड़ाव पर हैं और चांद नजर आने के बाद शुरू हो गया इस्लाम का सबसे पवित्र माह रमजान. जिसमें मुस्लिम धर्म का अनुसरण करने वाले मुस्लिम धर्मावलंबी अल्लाह (ईश्वर) के नबी (दूत) पैगंबर साहब की सुन्नतों को ध्यान में रखकर इबादत करते हैं, ताकि उन्हें और अधिक सवाब (पुण्य) मिले और वे स्वस्थ व तंदुरुस्त भी रहे.

Ramadan 2024 Start from Tuesday
बाजारों में सजी फलों की दुकानें

मंगलवार से होगा पहला रोजा

सोमवार की देर शाम को चांद नजर आने के बाद से ही ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज़ का सिलसिला शुरू हो गया. उसी रात के आखिरी हिस्से में मुस्लिम लोग सेहरी करने के लिए उठेंगे और दिन भर भूखे प्यासे रहकर अपना रोजा मुकम्मल (पूरा) करेंगे. इफ्तार (तोड़ने) का समय भी देर शाम को होने वाली मगरीब की नमाज के साथ होगा. इफ्तारी में तौर से उन फलों का इस्तेमाल करते हैं जिससे शरीर में दिनभर भूखे प्यासे रहने के बाद भी एनर्जी बनी रहे और उनके शरीर को जरूरत के मुताबिक मिनरल्स मिलते रहें.

Also Read:

रमजान में खजूर से ही क्यों खोला जाता है रोजा, खजूर को लेकर साइंटिफिक सच्चाई आई सामने

इबादत का महीना 'रमजान' शुरु, खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे, हर दुआ होती है कबूल

क्या है तरावीह का मकसद! रमजान में क्यों पढ़ी जाती है यह खास नमाज, जानिये सही तरीका और दुआ

सज गए बाजार, दुकानों पर भीड़

इसके लिए मुस्लिम रोजेदार सबसे पहले खजुर से इफ्तार करते है और उसके बाद फलों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें मौसमी फल शामिल हैं. जैसे की केला, सेवफल, अनार, अंगूर, संतरा वगेराह. इसके अलावा पापड़ व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही लिक्विड के रूप में रूह अफ्जा से बने शरबत का भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें रमजान को लेकर फलों की दुकानों का बाजार भी सजने लगा है और दुकानदारों ने भी अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है. जिसका उदाहरण उनकी दुकानों पर रखे तरह तरह के फलों और रूह अफ्जा की बोतलों से लगाया जा सकता है.

राजगढ़। माह ए रमजान का चांद इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सोमवार की देर शाम मगरीब की अजान के बाद नजर आया. रमजान को लेकर पूर्व से चली आ रही तैयारिया अंतिम पड़ाव पर हैं और चांद नजर आने के बाद शुरू हो गया इस्लाम का सबसे पवित्र माह रमजान. जिसमें मुस्लिम धर्म का अनुसरण करने वाले मुस्लिम धर्मावलंबी अल्लाह (ईश्वर) के नबी (दूत) पैगंबर साहब की सुन्नतों को ध्यान में रखकर इबादत करते हैं, ताकि उन्हें और अधिक सवाब (पुण्य) मिले और वे स्वस्थ व तंदुरुस्त भी रहे.

Ramadan 2024 Start from Tuesday
बाजारों में सजी फलों की दुकानें

मंगलवार से होगा पहला रोजा

सोमवार की देर शाम को चांद नजर आने के बाद से ही ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज़ का सिलसिला शुरू हो गया. उसी रात के आखिरी हिस्से में मुस्लिम लोग सेहरी करने के लिए उठेंगे और दिन भर भूखे प्यासे रहकर अपना रोजा मुकम्मल (पूरा) करेंगे. इफ्तार (तोड़ने) का समय भी देर शाम को होने वाली मगरीब की नमाज के साथ होगा. इफ्तारी में तौर से उन फलों का इस्तेमाल करते हैं जिससे शरीर में दिनभर भूखे प्यासे रहने के बाद भी एनर्जी बनी रहे और उनके शरीर को जरूरत के मुताबिक मिनरल्स मिलते रहें.

Also Read:

रमजान में खजूर से ही क्यों खोला जाता है रोजा, खजूर को लेकर साइंटिफिक सच्चाई आई सामने

इबादत का महीना 'रमजान' शुरु, खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे, हर दुआ होती है कबूल

क्या है तरावीह का मकसद! रमजान में क्यों पढ़ी जाती है यह खास नमाज, जानिये सही तरीका और दुआ

सज गए बाजार, दुकानों पर भीड़

इसके लिए मुस्लिम रोजेदार सबसे पहले खजुर से इफ्तार करते है और उसके बाद फलों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें मौसमी फल शामिल हैं. जैसे की केला, सेवफल, अनार, अंगूर, संतरा वगेराह. इसके अलावा पापड़ व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही लिक्विड के रूप में रूह अफ्जा से बने शरबत का भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें रमजान को लेकर फलों की दुकानों का बाजार भी सजने लगा है और दुकानदारों ने भी अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है. जिसका उदाहरण उनकी दुकानों पर रखे तरह तरह के फलों और रूह अफ्जा की बोतलों से लगाया जा सकता है.

Last Updated : Mar 11, 2024, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.