राजगढ़। जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है जिसमें एक निर्दोष युवक पर चोरी का आरोप लगाकर जीरापुर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की. चोरी का इल्जाम कुबूल करने के लिए उस पर दबाव बनाया. यह मामला गागौरनी गांव निवासी गोविंद सेन का है. जिसे बीते दिनों जीरापुर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा और उसके साथ मारपीट करते हुए चोरी कुबूल करने का दबाव बनाया गया. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ पुलिसकर्मियों ने इतनी मारपीट कि जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसे पैरो में भी गंभीर चोट आई है जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.
सेन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को सेन समाज संगठन के सदस्य और पीड़ित युवक के परिजन राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए एडिशनल एसपी आलोक शर्मा को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि जीरापुर में पिछले दिनों हुई एक चोरी के मामले में पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम है लेकिन निर्दोषों को चोरी के आरोप में पकड़कर जबरन मारपीट कर पैसे की मांग की जा रही है.
दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग
गगोरनी निवासी गोविंद सेन पिता मनोहर सेन को जीरापुर पुलिस थाने में पकड़कर चोरी कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया और 50 हजार रुपए की मांग की गई. पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर थाने में उसके साथ जमकर मारपीट की. दूसरे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर को जब मामले की जानकारी दी गई तब जाकर उसे छोड़ा गया. पीड़ित तब से राजगढ़ अस्पताल में भर्ती है लेकिन अभी तक लापरवाही और जबरन मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परजनों और संगठन ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन के साथ एफआईआर दर्ज करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है.
थाने में उल्टा लटकाकर मारपीट का आरोप
पीड़ित की मां का आरोप है कि किसी चोरी के मामले में मुझे और मेरे बेटे को पुलिस ने थाने बुलाया लेकिन मुझे बाहर भेजते हुए मेरे बेटे को अंदर लॉक अप में बंद कर दिया गया. थाने में ही उसे उल्टा लटकाकर मारपीट की गई और चोरी का इल्जाम अपने सिर लेने के लिए उस पर दबाव बनाया गया लेकिन जब उसने कोई चोरी ही नहीं की तो वो बताएगा कहां से. मारपीट में उसका हाथ तोड़ दिया है और पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें: पिट रहे पति को बचाने गई गर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात, 6 माह के गर्भस्थ शिशु की मौत रतलाम में बीच चौराहे पर हो गई दे दनादन, गुंडों ने लाठी डंडों से की मारपीट |
मामले की जांच की जाएगी
एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा का कहना है कि "पुलिस पर थाने लाकर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं इस मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."