ETV Bharat / state

राजगढ़ में 75 साल के बुजुर्ग ने की चौंकाने वाली हरकत तो पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - RAJGARH POLICE ADVISORY

राजगढ़ में बुजुर्ग पिता ने पुलिस को सिर कटी लाश मिलने की फर्जी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई.

Rajgarh Police Advisory
राजगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

राजगढ़ : राजगढ़ जिले के पाडल्या गांव के 75 साल के बुजुर्ग ने डायल 100 को सूचना दी कि उसके गांव में सिर कटी लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि बुजुर्ग ने झूठी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को समझाया. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके ग्रामीणों को चेतावनी दी कि झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करना गैरकानूनी है. आगे से किसी ने भी ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शराबी बेटे से परेशान हैं बुजुर्ग पिता

दरअसल, पाडल्या गांव के रहने वाले 75 साल के देवचन्द दांगी अपने बेटे के शराब पीने की आदत से परेशान हैं. उन्होंने कई बार बेटे को समझाया लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने भी युवक को समझाया कि शराब की लत से परिवार तबाह हो जाते हैं. लेकिन युवक रोजाना शराब पीकर हंगामा करता है. आखिरकार परेशान होकर 75 वर्ष के देवचंद ने डायल 100 को कॉल करके बताया कि गांव में किसी व्यक्ति की सिर कटी लाश पड़ी है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

बुजुर्ग ने दी फर्जी सूचना तो पुलिस बनी चकरघन्नी (ETV BHARAT)

बुजुर्ग को समझाकर सभी के लिए एडवाइजरी जारी

सूचना पाकर एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी के साथ थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से कटी लाश के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने इसके बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले बुजुर्ग को बुलाकर पूछताछ की. इस पर बुजुर्ग ने हकीकत बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो बनाकर चेतावनी जारी की. साथ ही पुलिस ने अलग से वीडियो बनाकर एडवाइजरी जारी कर लोगों को सचेत किया कि गलत सूचना देकर शासकीय संसाधनों का दोहन करना गलत है. ऐसे में कानूनी कार्रवाई होगी.

राजगढ़ : राजगढ़ जिले के पाडल्या गांव के 75 साल के बुजुर्ग ने डायल 100 को सूचना दी कि उसके गांव में सिर कटी लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि बुजुर्ग ने झूठी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को समझाया. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके ग्रामीणों को चेतावनी दी कि झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करना गैरकानूनी है. आगे से किसी ने भी ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शराबी बेटे से परेशान हैं बुजुर्ग पिता

दरअसल, पाडल्या गांव के रहने वाले 75 साल के देवचन्द दांगी अपने बेटे के शराब पीने की आदत से परेशान हैं. उन्होंने कई बार बेटे को समझाया लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने भी युवक को समझाया कि शराब की लत से परिवार तबाह हो जाते हैं. लेकिन युवक रोजाना शराब पीकर हंगामा करता है. आखिरकार परेशान होकर 75 वर्ष के देवचंद ने डायल 100 को कॉल करके बताया कि गांव में किसी व्यक्ति की सिर कटी लाश पड़ी है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

बुजुर्ग ने दी फर्जी सूचना तो पुलिस बनी चकरघन्नी (ETV BHARAT)

बुजुर्ग को समझाकर सभी के लिए एडवाइजरी जारी

सूचना पाकर एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी के साथ थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से कटी लाश के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने इसके बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले बुजुर्ग को बुलाकर पूछताछ की. इस पर बुजुर्ग ने हकीकत बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो बनाकर चेतावनी जारी की. साथ ही पुलिस ने अलग से वीडियो बनाकर एडवाइजरी जारी कर लोगों को सचेत किया कि गलत सूचना देकर शासकीय संसाधनों का दोहन करना गलत है. ऐसे में कानूनी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.