ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां!, शौचालय में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास - Rajgarh Govt Hospital Rape Attempt - RAJGARH GOVT HOSPITAL RAPE ATTEMPT

राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

MINOR GIRL MOLESTED GOVT HOSPITAL
राजगढ़ के ब्यावरा सिविल अस्पताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 3:55 PM IST

राजगढ़: हाल ही में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. देश भर के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अस्पतालों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला है. जहां सरकारी अस्पताल में अपनी दादी के साथ इलाज कराने आई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और शोर मचाने पर उसका गला दबाने की कोशिश की गई.

राजगढ़ के ब्यावरा सिविल अस्पताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास (ETV Bharat)

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मंगलवार रात जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल का है. जहां अस्पताल के शौचालय में एक युवक के द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और शोर मचाने पर उसका गला दबाने की कोशिश की गई. लड़की के शोर की आवाज सुनकर अन्य भर्ती मरीज के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:

कोलकाता की घटना ने मध्य प्रदेश सरकार को हिलाया, डॉक्टरों की सुरक्षा पर मोहन यादव एक्शन में

बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने धर्म छिपाकर की थी दोस्ती, बात बंद करने पर हैवानियत

आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले को लेकर ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि ''बीती रात अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि अपनी दादी के साथ इलाज कराने के लिए आई एक नाबालिग लड़की को सुरेश वर्मा नाम के लड़के ने पीछे से पकड़ा है, जिसे गिरफ्तार करते हुए पीड़िता की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है.''

राजगढ़: हाल ही में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. देश भर के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अस्पतालों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला है. जहां सरकारी अस्पताल में अपनी दादी के साथ इलाज कराने आई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और शोर मचाने पर उसका गला दबाने की कोशिश की गई.

राजगढ़ के ब्यावरा सिविल अस्पताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास (ETV Bharat)

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मंगलवार रात जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल का है. जहां अस्पताल के शौचालय में एक युवक के द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और शोर मचाने पर उसका गला दबाने की कोशिश की गई. लड़की के शोर की आवाज सुनकर अन्य भर्ती मरीज के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:

कोलकाता की घटना ने मध्य प्रदेश सरकार को हिलाया, डॉक्टरों की सुरक्षा पर मोहन यादव एक्शन में

बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने धर्म छिपाकर की थी दोस्ती, बात बंद करने पर हैवानियत

आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले को लेकर ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि ''बीती रात अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि अपनी दादी के साथ इलाज कराने के लिए आई एक नाबालिग लड़की को सुरेश वर्मा नाम के लड़के ने पीछे से पकड़ा है, जिसे गिरफ्तार करते हुए पीड़िता की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.