राजगढ़: जिला मुख्यालय स्थित खिलचीपुर नाके पर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जनवरी से दिव्यांग भूख हड़ताल पर हैं. दिव्यांगों ने भूख हड़ताल पर जिला प्रशासन और प्रमुख अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई. इसको लेकर ईटीवी ने राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि "दिव्यांगों की हड़ताल हमारे संज्ञान में है, जांच की जा रही है. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव दिव्यांगों के बीच जा पहुंचे और उन्होंने दिव्यांगों से चर्चा की.
प्रदेश स्तर की समस्याओं को भेजा भोपाल
एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव ने दिव्यांगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. जिसके बाद बस किराए से जुड़ी समस्या का तुरंत समाधान कर दिया. एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि "शनिवार को वे दिव्यांगजनों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण के लिए मिलने पहुंचे थे. जिसमें कुछ मांगे जिला स्तरीय एवं अन्य शासन स्तर से संबंधित है. जिसकी कार्य योजना तैयार कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. वहीं, प्रदेश स्तर के समस्याओं को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भोपाल को लेटर भेजा गया है."
बस किराए में 50% की छूट पर सख्ती
एसडीएम ने बताया कि दिव्यांगजनों की बस परिवहन के किराए में 50 प्रतिशत की छूट की मांग थी. इस संबंध में आरटीओ विभाग से चर्चा की गई है. जिसमें दिव्यांगजनों के लिए बस परिवहन किराए को लेकर 50 प्रतिशत की छूट संबंधी नियम का पालन सभी बस संचालकों के द्वारा कड़ाई से करवाए जाने का निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों को धरना प्रदर्शन और हड़ताल समाप्त किए जाने की समझाइश दी.
- पटवारी ने जिंदा शख्स को मृत बनाकर बेच दी थी जमीन, गिरफ्तारी पर पुलिस और पटवारी संघ आमने-सामने
- संविदा कर्मचारियों ने 'बजरंगबली' को लिखी चिट्ठी, वेतन बढ़वाने पत्नी बच्चों संग यज्ञ हवन
अन्य मांगों को लेकर हड़ताल जारी
दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा "हमारी अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं होती है. भूख हड़ताल जारी रहेगी. हम उम्मीद करते हैं कि शासन से हमें रोजगार, आवास और पेंशन का लाभ तत्काल मिले. फिलहाल हम लोग धरना स्थल पर ही मौजूद है और हमारी हड़ताल भी जारी है." वहीं, हड़ताल के दौरान कुछ लोगों की हालात बिगड़ने भी लगी है.