राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर एक मंदिर में रखे हुए चांदी के आभूषण चुराकर ले गया. मंदिर में सीसीटीवी कैमरा भी है, लेकिन चोर कुछ ज्यादा ही शातिर निकला. क्योंकि उसने सीसीटीवी से बचने के लिए पोस्टर की आड़ लगाकर चोरी की. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम रविवार-सोमवार अलसुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच का है. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अंजनी लाल मंदिर पर अज्ञात चोर ने धावा बोल दिया और मंदिर में रखे चांदी के आभूषण ले उड़ा. जानकारी लगते ही लोगों ने मामले की सूचना राजगढ़ कोतवाली थाने में दी. उसके पश्चात एडिशनल एसपी, एसडीओपी और कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए, जिसमें शातिर चोर कैमरे के फोकस वाले एंगल पर पोस्टर की आड़ में चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वजह से चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आता और चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है.
- चोरों के निशाने पर भगवान!, चप्पल उतारकर किया प्रणाम, फिर उड़ा ले गए पेटी
- 'भूलवश चोरी हो गई, मैं बाहर बैठा था अंदर ये गया था', पकड़े जाने पर चोरों की सफाई
'कुछ भी हो, चोर पकड़ जाएगा'
वहीं, उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया, ''अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में चोरी की गई है, जहां से वह लगभग 20 से 25 हजार रुपए के चांदी के जेवरात चुराकर ले गए हैं. उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी व चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही हम चोरों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे.''