ETV Bharat / state

"बिलासपुर में दिखा सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच रस्साकशी, सरकारी खर्चे पर मनाया गया जश्न, जनता ताकती रह गई मुंह" - RAJEEV BINDAL SLAMS SUKHU GOVT

दो साल के कार्यकाल का जश्न मामने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला
राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 7:12 PM IST

सिरमौर: नाहन में हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुखविंदर सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को खरी-खोटी सुनाई. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भाषणों में सिर्फ भाजपा को गाली देने का काम किया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस सरकार के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है.

राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच में एक बहुत बड़ा मतभेद चल रहा है, वो सरकार द्वारा मनाए गए जश्न में खुलकर सामने आ गया है. ये सभी ने देखा कि मंच पर किस तरह से खेला हुआ है, जो इस बात को साफ जाहिर करती है कि कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच जो रस्साकस्सी है, वह बहुत जबरदस्त है. रस्साकशी हो या फिर कुछ ओर, लेकिन इसका खामियाजा और नुकसान हिमाचल की जनता भुगत रही है, जो चिंता का विषय है. यही नहीं सरकार की तरह से आगामी दृष्टि से भी कोई भी रोडमैप प्रस्तुत नहीं हुआ. इतना जरूर है कि सरकार चल गई. इस बात का जश्न मनाया और यह जश्न भी सरकारी खर्चे पर मनाया और जनता मुंह ताकती रह गई है".

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा ने थोड़ी ही कांग्रेस सरकार को कहा था कि टॉयलेट टैक्स लगा दो. हिमाचल भवन गिरवी रखवा दो. पानी, बिजली, सीमेंट के दाम बढ़ा दो. डिपुओं में राशन के दाम बढ़ा दो. गरीब बच्चों की वर्दी बंद करवा दो. जब सरकार बस में कुकर पर 25 रूपये किराया वसूल करेगी, हीटर का किराया वसूल करेगी, तो जनता तो बोलेगी ही. जनता तो विरोध करेगी ही. फिर इसके कारण मुख्यमंत्री सहित सरकार को गुस्सा क्यों आ रहा है. जिन गारंटियों को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, उसका जवाब आज जनता को चाहिए. क्योंकि ये गारंटियां पूरी नहीं हुई. सरकार जश्न मना रही है, लेकिन इन गारंटियों के बारे में कुछ नहीं बोल रही".

बिंदल ने कहा कि इसके विपरीत सरकार में भड़ास निकालने का लेवल बहुत-बहुत बड़ा है. सफाई दी समोसे पर. सफाई दी हिमाचल भवन के अटैच होने पर. सफाई दी टूरिज्म के होटलों पर. सफाई दी टायलेट टैक्स पर. अर्थात हिमाचल की जनता के लिए कोई जश्न नहीं था. 28 लाख बहनें दो साल से 1500 रूपये महीने का इंतजार कर रही है, जिनका सुक्खू सरकार पर 36 हजार रूपए प्रति बहन के हिसाब से कर्ज चढ़ गया है.

2 साल पहले मिलने वाली एक लाख सरकारी नौकरियां का सरकार कोई जिक्र नहीं कर रही है. डीजल के रेट 7 रूपए लीटर बढ़ाकर अढ़ाई हजार करोड़ इस सरकार ने जनता की जेब से निकाल लिए, उसका भी कोई जिक्र नहीं है. बिजली के दाम लगातार बढ़ा रहे है. पानी के ऊपर टैक्स लगा दिया. सीमेंट के दाम 4 बार बढ़ा दिए. इस तरह से सरकार ने हिमाचल की जनता को जो जख्म दिए, उन जख्मों पर नमक छिड़कने का काम इस जष्न में किया गया.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में आर्थिक संकट, कांग्रेस ने जश्न में फूंक दिए ₹25 करोड़", सीएम और डिप्टी सीएम पर बरसे जयराम ठाकुर

सिरमौर: नाहन में हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुखविंदर सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को खरी-खोटी सुनाई. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भाषणों में सिर्फ भाजपा को गाली देने का काम किया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस सरकार के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है.

राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच में एक बहुत बड़ा मतभेद चल रहा है, वो सरकार द्वारा मनाए गए जश्न में खुलकर सामने आ गया है. ये सभी ने देखा कि मंच पर किस तरह से खेला हुआ है, जो इस बात को साफ जाहिर करती है कि कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच जो रस्साकस्सी है, वह बहुत जबरदस्त है. रस्साकशी हो या फिर कुछ ओर, लेकिन इसका खामियाजा और नुकसान हिमाचल की जनता भुगत रही है, जो चिंता का विषय है. यही नहीं सरकार की तरह से आगामी दृष्टि से भी कोई भी रोडमैप प्रस्तुत नहीं हुआ. इतना जरूर है कि सरकार चल गई. इस बात का जश्न मनाया और यह जश्न भी सरकारी खर्चे पर मनाया और जनता मुंह ताकती रह गई है".

राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा ने थोड़ी ही कांग्रेस सरकार को कहा था कि टॉयलेट टैक्स लगा दो. हिमाचल भवन गिरवी रखवा दो. पानी, बिजली, सीमेंट के दाम बढ़ा दो. डिपुओं में राशन के दाम बढ़ा दो. गरीब बच्चों की वर्दी बंद करवा दो. जब सरकार बस में कुकर पर 25 रूपये किराया वसूल करेगी, हीटर का किराया वसूल करेगी, तो जनता तो बोलेगी ही. जनता तो विरोध करेगी ही. फिर इसके कारण मुख्यमंत्री सहित सरकार को गुस्सा क्यों आ रहा है. जिन गारंटियों को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, उसका जवाब आज जनता को चाहिए. क्योंकि ये गारंटियां पूरी नहीं हुई. सरकार जश्न मना रही है, लेकिन इन गारंटियों के बारे में कुछ नहीं बोल रही".

बिंदल ने कहा कि इसके विपरीत सरकार में भड़ास निकालने का लेवल बहुत-बहुत बड़ा है. सफाई दी समोसे पर. सफाई दी हिमाचल भवन के अटैच होने पर. सफाई दी टूरिज्म के होटलों पर. सफाई दी टायलेट टैक्स पर. अर्थात हिमाचल की जनता के लिए कोई जश्न नहीं था. 28 लाख बहनें दो साल से 1500 रूपये महीने का इंतजार कर रही है, जिनका सुक्खू सरकार पर 36 हजार रूपए प्रति बहन के हिसाब से कर्ज चढ़ गया है.

2 साल पहले मिलने वाली एक लाख सरकारी नौकरियां का सरकार कोई जिक्र नहीं कर रही है. डीजल के रेट 7 रूपए लीटर बढ़ाकर अढ़ाई हजार करोड़ इस सरकार ने जनता की जेब से निकाल लिए, उसका भी कोई जिक्र नहीं है. बिजली के दाम लगातार बढ़ा रहे है. पानी के ऊपर टैक्स लगा दिया. सीमेंट के दाम 4 बार बढ़ा दिए. इस तरह से सरकार ने हिमाचल की जनता को जो जख्म दिए, उन जख्मों पर नमक छिड़कने का काम इस जष्न में किया गया.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में आर्थिक संकट, कांग्रेस ने जश्न में फूंक दिए ₹25 करोड़", सीएम और डिप्टी सीएम पर बरसे जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.