ETV Bharat / state

मंत्री ओपी राजभर बोले- जो सपा अंबेडकर पार्क को शौचालय बनाने की बात करती थी, वही अब अमित शाह के बयान का विरोध कर रही - OM PRAKASH RAJBHAR

सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कांग्रेस पर बोला हमला. भाजपा सरकार अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही.

सुभासपा चीफ ओपी राजभर
सुभासपा चीफ ओपी राजभर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ: लोकसभा में अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच यूपी में मंत्री व सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. शनिवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव कांग्रेस ने हराया, अंबेडकर के संविधान को दरकिनार कर इमरजेंसी लगाईं. आज कांग्रेस अंबेडकर को अपना बता रही है.

मंत्री ओपी राजभर कांग्रेस पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है. अमित शाह ने खुद कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. राजभर ने कहा कि, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर जितनी राजनीति की जा रही है. उसके बजाय उनके द्वारा संविधान में दी गई बराबरी का हक वंचित, शोषित दलितों, पिछड़ों के लिए वर्ष 1952 से सभी सरकारों ने समाज के उपेक्षित वर्गों को दिया होता, उनका कल्याण किया होता तो आज हर वर्ग को बराबरी का हक और सामाजिक न्याय के लिए तरसना नहीं पड़ता न्याय मिल गया होगा.

उन्होंने कहा कि, जिस समाजवादी पार्टी ने कहा था कि जब उनकी सरकार यूपी में बनेगी तब अम्बेडकर पार्क को शौचालय बनाएंगे वो सपा और कांग्रेस अम्बेडकर की दुहाई देंगे यह हास्यास्पद है. राजभर ने अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसम्बर को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बुलाये गए विरोध प्रदर्शन पर ओपी राजभर ने कहा कि सभी को आजादी है विरोध प्रदर्शन करने की, वो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल के बाद राजा भैया पर हमलावर हुए राजभर; क्या मंत्री के बेटे की सीट घोसी में बदलेंगे समीकरण?

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र परभणी हिंसा; BSP मुखिया मायावती बोलीं- सरकार आरोपियों पर जल्द करे सख्त कार्रवाई

लखनऊ: लोकसभा में अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच यूपी में मंत्री व सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. शनिवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव कांग्रेस ने हराया, अंबेडकर के संविधान को दरकिनार कर इमरजेंसी लगाईं. आज कांग्रेस अंबेडकर को अपना बता रही है.

मंत्री ओपी राजभर कांग्रेस पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है. अमित शाह ने खुद कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. राजभर ने कहा कि, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर जितनी राजनीति की जा रही है. उसके बजाय उनके द्वारा संविधान में दी गई बराबरी का हक वंचित, शोषित दलितों, पिछड़ों के लिए वर्ष 1952 से सभी सरकारों ने समाज के उपेक्षित वर्गों को दिया होता, उनका कल्याण किया होता तो आज हर वर्ग को बराबरी का हक और सामाजिक न्याय के लिए तरसना नहीं पड़ता न्याय मिल गया होगा.

उन्होंने कहा कि, जिस समाजवादी पार्टी ने कहा था कि जब उनकी सरकार यूपी में बनेगी तब अम्बेडकर पार्क को शौचालय बनाएंगे वो सपा और कांग्रेस अम्बेडकर की दुहाई देंगे यह हास्यास्पद है. राजभर ने अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसम्बर को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बुलाये गए विरोध प्रदर्शन पर ओपी राजभर ने कहा कि सभी को आजादी है विरोध प्रदर्शन करने की, वो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल के बाद राजा भैया पर हमलावर हुए राजभर; क्या मंत्री के बेटे की सीट घोसी में बदलेंगे समीकरण?

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र परभणी हिंसा; BSP मुखिया मायावती बोलीं- सरकार आरोपियों पर जल्द करे सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.