ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में डूबा राजस्थान का युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - young man drowning Video goes viral

young man drowning Video goes viral, young man drowned in Rudraprayag Sangam सोशल मीडिया पर एक युवक के डूबने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रुद्रप्रयाग का बताया जा रहा है. वीडियो में डूबने वाला युवक राजस्थान का रहने वाला है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग में डूबा राजस्थान का युवक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयाग में डूबा राजस्थान का युवक (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: अलकनंदा और मंदाकिनी संगम पर नहाते वक्त एक युवक का अचानक पैर फिसल गया. वह अलकनंदा की तेज लहरों के बीच बह गया. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई. देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका. इधर, नहाते समय युवके के अन्य साथियों ने घटना का जो वीडियो बनाया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी 25 वर्षीय जगदीश प्रसाद अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे करीब रुद्रप्रयाग अलकनंदा मंदाकिनी संगम पर नहाने पहुंचा. जगदीश के साथ ही अन्य साथ ही भी नदी किनारे नहाने लगे. अन्य साथी नहाकर वापस लौट आए तो जगदीश नहाता ही रहा. इस बीच उसके साथी वीडियो बनाने लगा. इसी बीच अचानक जगदीश का पैर फिसला और वह अलकनंदा नदी की तेज लहर में बहने लगा. जब तक साथी जगदीश को बचाने का प्रयास करते तब तक युवक नदी में डूब चुका था.

घटना के बाद जगदीश के साथियों ने पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. देर शाम तक खोजबीन की गई, मगर फिर भी युवक का कुछ भी पता नहीं लग सका है. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया युवक की खोजबीन की जा रही है. नदी का जल स्तर बढ़ा होने के कारण युवक का पता लगाने में दिक्कत आ रही है.

पढ़ें-सहस्त्रताल ट्रैक हादसे में एक्शन, ट्रेकिंग कंपनी के मालिक पर एफआईआर दर्ज - Fir In Sahastra Tal Trek Accident

रुद्रप्रयाग में डूबा राजस्थान का युवक (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: अलकनंदा और मंदाकिनी संगम पर नहाते वक्त एक युवक का अचानक पैर फिसल गया. वह अलकनंदा की तेज लहरों के बीच बह गया. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई. देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका. इधर, नहाते समय युवके के अन्य साथियों ने घटना का जो वीडियो बनाया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी 25 वर्षीय जगदीश प्रसाद अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे करीब रुद्रप्रयाग अलकनंदा मंदाकिनी संगम पर नहाने पहुंचा. जगदीश के साथ ही अन्य साथ ही भी नदी किनारे नहाने लगे. अन्य साथी नहाकर वापस लौट आए तो जगदीश नहाता ही रहा. इस बीच उसके साथी वीडियो बनाने लगा. इसी बीच अचानक जगदीश का पैर फिसला और वह अलकनंदा नदी की तेज लहर में बहने लगा. जब तक साथी जगदीश को बचाने का प्रयास करते तब तक युवक नदी में डूब चुका था.

घटना के बाद जगदीश के साथियों ने पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. देर शाम तक खोजबीन की गई, मगर फिर भी युवक का कुछ भी पता नहीं लग सका है. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया युवक की खोजबीन की जा रही है. नदी का जल स्तर बढ़ा होने के कारण युवक का पता लगाने में दिक्कत आ रही है.

पढ़ें-सहस्त्रताल ट्रैक हादसे में एक्शन, ट्रेकिंग कंपनी के मालिक पर एफआईआर दर्ज - Fir In Sahastra Tal Trek Accident

Last Updated : Jun 7, 2024, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.