जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में हाल ही में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब मथुरादास माथुर अस्पताल में एक नर्सिंग कर्मी द्वारा महिला नर्सिंग के साथ दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिला की रिपोर्ट पर शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इस बीच मथुरादास माथुर अस्पताल प्रबंधन ने यूटीबी पर कार्यरत आरोपी नर्सिंग कर्मी को बर्खास्त कर दिया है. शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच एसीपी छवी शर्मा को दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के में कार्यरत एक महिला नर्सिंग कर्मी मंगलवार शाम को ड्यूटी रूम में पानी पीने गई थी. इस दौरान वहां कार्यरत नर्सिंग कर्मी जेठू सिंह चुपचाप ड्यूटी रूम में घुसा और उसने दरवाजा अंदर से बंद कर महिला के साथ दुराचार करने का प्रयास किया, लेकिन महिला नर्सिंग गर्मी जोर-जोर से चिल्लाने लगी.
जिसके चलते वह डर कर वापस वहां से भाग गया. जाते समय महिला नर्सिंग कर्मी को देख लेने की धमकी देकर गया. बुधवार को महिला ने अस्पताल प्रबंधन को लिखित शिकायत दी. जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने प्रारंभिक जांच के बाद नर्सिंग कर्मी में जेठू सिंह को बर्खास्त कर दिया है. अधीक्षक ने बताया कि आरोपी नर्सिंग करने की पूर्व में भी कुछ शिकायतें हमें मिली हैं. इसके बाद यह निर्णय लिया.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और अन्य अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर में हैं. गुरुवार को वह मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक भी लेंगी, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
पहले भी कर चुका है परेशान : प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नर्सिंग कर्मी के जिले में अन्य जगहों पर पद स्थापित करने के दौरान भी आरोपी नर्सिंग गर्मी द्वारा प्रताड़ित करने की बात सामने आई है. एमडीएम अस्पताल में पद स्थापित होने के बाद भी उसने कई बार उसे परेशान किया, लेकिन वह चुप रही.