ETV Bharat / state

आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में स्कूल-ऑफिस बंद - Rajasthan Weather Update

Heavy Rain in Rajasthan : सोमवार को राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 16 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

बारिश का येलो अलर्ट
बारिश का येलो अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 1:31 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट घोषित किया है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश से राहत मिलने लगेगी. प्रदेश में इस सीजन अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है. अगर राजस्थान में 1 जून से 9 सितंबर की बात करें, तो अब तक औसत बारिश 402.5MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 635.7MM हो चुकी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम (WML) बना हुआ है, जो आज और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह सिस्टम ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ रहा है. इस लो प्रेशर एरिया के अगले एक-दो दिन में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की आशंका है. हालांकि 16 सितंबर के बाद राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा.

पढ़ें. धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

इन इलाकों में रहेगा अलर्ट : पूर्वी राजस्थान के जिलों में मंगलवार से भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिले में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

अजमेर में हुआ भारी जल भराव : अजमेर में बीते दिनों की लगातार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों के बीच से ज्यादा कॉलोनी में जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. लगातार ओवरफ्लो हो रहे 5 सागर झील के कारण आनासागर झील में भी पानी की मात्रा बढ़ी है. बारिश के बाद अजमेर में सेना भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. अजमेर में दफ्तरों के अलावा सोमवार को स्कूल भी बंद रखे गए हैं. वहीं, सरकारी कर्मचारी और अफसर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन प्लान तैयार करने के बाद किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार है.

पढ़ें. राजस्थान के इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, कठूमर में गिरा 113 एमएम पानी, गुलाबी नगरी को भी भिगोया - Heavy Rain alert

बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई स्थिर : जयपुर जिले की पेयजल लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में फिलहाल 36060 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है और बांध से 36060 क्यूसेक पानी की निकासी भी की जा रही है. कनिष्ठ अभियंता कमलेश मीना ने बताया कि फिलहाल बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी का काम जारी है. इन सभी 6 गेटों को एक-एक मीटर खोलकर जल निकासी की जा रही है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी का मुख्य स्रोत त्रिवेणी नदी 3.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.

करौली जिले के पांचना बांध में पानी की आवक जारी रहने के बाद अब एक गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है. बांध का गेट नंबर दो खोलकर गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. पांचना बांध में अब 258 मीटर पानी है. बांध की खुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. जिले के कालीसिल बांध, मामचारी बांध, नीदर बांध और फतेहसागर बांध में भी लगातार चादर चल रही है.

जयपुर. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट घोषित किया है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश से राहत मिलने लगेगी. प्रदेश में इस सीजन अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है. अगर राजस्थान में 1 जून से 9 सितंबर की बात करें, तो अब तक औसत बारिश 402.5MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 635.7MM हो चुकी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम (WML) बना हुआ है, जो आज और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह सिस्टम ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ रहा है. इस लो प्रेशर एरिया के अगले एक-दो दिन में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की आशंका है. हालांकि 16 सितंबर के बाद राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा.

पढ़ें. धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

इन इलाकों में रहेगा अलर्ट : पूर्वी राजस्थान के जिलों में मंगलवार से भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिले में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

अजमेर में हुआ भारी जल भराव : अजमेर में बीते दिनों की लगातार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों के बीच से ज्यादा कॉलोनी में जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. लगातार ओवरफ्लो हो रहे 5 सागर झील के कारण आनासागर झील में भी पानी की मात्रा बढ़ी है. बारिश के बाद अजमेर में सेना भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. अजमेर में दफ्तरों के अलावा सोमवार को स्कूल भी बंद रखे गए हैं. वहीं, सरकारी कर्मचारी और अफसर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन प्लान तैयार करने के बाद किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार है.

पढ़ें. राजस्थान के इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, कठूमर में गिरा 113 एमएम पानी, गुलाबी नगरी को भी भिगोया - Heavy Rain alert

बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई स्थिर : जयपुर जिले की पेयजल लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में फिलहाल 36060 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है और बांध से 36060 क्यूसेक पानी की निकासी भी की जा रही है. कनिष्ठ अभियंता कमलेश मीना ने बताया कि फिलहाल बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी का काम जारी है. इन सभी 6 गेटों को एक-एक मीटर खोलकर जल निकासी की जा रही है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी का मुख्य स्रोत त्रिवेणी नदी 3.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.

करौली जिले के पांचना बांध में पानी की आवक जारी रहने के बाद अब एक गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है. बांध का गेट नंबर दो खोलकर गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. पांचना बांध में अब 258 मीटर पानी है. बांध की खुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. जिले के कालीसिल बांध, मामचारी बांध, नीदर बांध और फतेहसागर बांध में भी लगातार चादर चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.