जयपुर: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने राजस्थान के बारां, झालावाड़ और उदयपुर जिलों के साथ ही आसपास के इलाके में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे पहले पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही हल्की वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, श्रीगंगानगर में 39.02 डिग्री, बीकानेर में 39 डिग्री और बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से आज मानसून की विदाई सामान्य से 6 दिन की देरी से शुरू हुई है.
यह रहेगा मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां रहेगी. यह बारिश 25 सितंबर से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है. वहीं भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है.
पढ़ें: मानसून की ट्रफ लाइन पहुंची बीकानेर के पास, बरसात को लेकर आया बड़ा अपडेट
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार है. दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
उमस ने छुड़ाए पसीने: सोमवार को राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान सुबह 10 बजे से धूप की तल्खी ने लोगों को मई की गर्मी का एहसास करवा दिया. दिन भर लोग उमस से बेहाल नजर आए. बारिश के कारण शुष्क मौसम के बीच लोग परेशान दिखे.