जयपुर. नौतपा में आसमान से आग बरस रही है, प्रचंड गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. लगातार राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. फलोदी में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में तीव्र हीट वेव के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने करीब 27 जिलों में अति तीव्र हीट वेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश की अधिकतम तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटे में जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर जारी है. 29 मई से प्रदेश की कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. जून के पहले सप्ताह में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है. 29 मई तक जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पढ़ें : प्रदेश में गर्मी और हीट वेव का दौर, नौतपा का दिख रहा असर - Heatwave In Rajasthan
राजधानी जयपुर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग कई उपाय कर रहे हैं. एसी और कूलर भी भीषण गर्मी में फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. तेज धूप और एल के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. दुपहिया वाहन चालको के लिए गर्म हवाओं और भयंकर चिलचीलाती धूप में वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है. भीषण गर्मी में पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 47.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 48.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 48.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 45.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 46 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 47 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 45.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 49.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48.7 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 47.4 डिग्री सेल्सियस तामपमान दर्ज किया गया है.
वहीं, फलोदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 48 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 48.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 46 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 46 डिग्री सेल्सियस, बारां में 47.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 46.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 48.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 48.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 46.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 जिलों में अति तीव्र हीट वेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में अति तीव्र हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, टोंक, पाली जिले में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर और चित्तौड़गढ़ जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.