भीलवाड़ा. जिले में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. शहर में 30 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिन भर उमस के बाद भीलवाड़ा शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन दिखाई दिया.
यहां शाम ढलते-ढलते आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गर्मी की ऋतु में भीलवाड़ा जिले में तापमान लगातार बढ़ता गया और एक बार तो 47 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान पहुंच गया था. इसके बाद शहर में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दिन भर तेज उमस के बाद दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और रिमझिम बारिश की शुरुआत हुई. यहां लगभग 30 मिनट तक बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट आई. यहां पिछले कुछ दिन से तेज गर्मी पड़ रही थी. मंगलवार को वातावरण में उमस भी थी.
पढ़ें: उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत
किसान करेंगे खरीफ की फसल की तैयारी: गर्मी की ऋतु में जैसे ही बरसात होती है. उस समय से किसान खरीफ की फसल की तैयारी में जुट जाते हैं. यहां खरीफ की फसल के रूप में किसान मूंग, उड़द, तिल, मक्का व बाजरे की बुआई करते हैं. अब हल्की बरसात होने के बाद किसान अपने खेतों में अगली फसल की तैयारी में जुट गए हैं.