जयपुर : पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा हो गया है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 30 सितंबर तक बारिश संभव है. मौसम विभाग ने 25 से 30 सितंबर तक कोटा और उदयपुर के अलर्ट जारी किया है. वहीं, 27 से 29 सितंबर तक भरतपुर और जयपुर में अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि सामान्य से करीब एक हफ्ते की देरी से राजस्थान से विदा हो रहे मानसून के इस दौर में फिलहाल अगले तीन दिन बारिश होगी. बुधवार को कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में, तो भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश होगी. 27 से 29 सितंबर को भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
तीन दिन यहां होगी बारिश : मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में बारिश की संभावना है. 27 सितंबर को 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश के आसार हैं. 28 सितंबर को 24 जिलों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल हैं.
गर्मी और उमस ने भी किया परेशान : फिलहाल प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है. ऐसे में उमस के साथ अब तापमान में भी इजाफा देखने को मिला है. मौसम में बदलाव से पारा बढ़ने के कारण मंगलवार को 19 जिलों में 35 डिग्री पार तापमान जा पहुंचा. जैसलमेर और बीकानेर में तो पारा मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि जैसलमेर में 40 डिग्री, बाड़मेर में 39.02, श्रीगंगानगर में 39.08 और फलौदी में पारा 39.08 डिग्री के करीब रहा. प्रदेश में 38 डिग्री से ऊपर तापमान वाले जिलों में धौलपुर, करौली, चूरू, जालौर और जोधपुर शामिल रहे. राजधानी जयपुर का तापमान इस दौरान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.