जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान ओलावृष्टि, बारिश या फिर तेज हवाओं के साथ आंधी भी चलेगी. प्रदेश के मौसम में दोपहर के बाद बदलाव देखा जा सकता है, जिससे शाम होने तक आंधी और बारिश के अलावा मेघ गर्जन के साथ बिजली चमक सकती है. वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार और शनिवार को ज्यादा नजर आएगा. जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में इस दौरान बारिश होगी. वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को करीब 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम रहेगा साफ, 1 मार्च से शुरू होंगी बारिश की गतिविधियां, अब ये बड़ा अपडेट आया सामने
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 15.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 18.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 19.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 15.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर 17.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 17.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 11.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
जानें इन जिलों के मौसम का हाल : श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनू और सीकर में शुक्रवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें भी होंगी. वहीं, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में तेज हवाओं के साथ बौछारें गिरने की संभावना है. यहां कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी. फलोदी, जोधपुर, बालोतरा, नागौर, पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही और अजमेर में बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. वहीं भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा और जयपुर में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है. प्रदेश के करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में तेज हवाएं चलेगी.