ETV Bharat / state

लगातार दूसरे दिन फतेहपुर का टेम्परेचर माइनस में, माउंट आबू में भी दिखा बर्फीला नजारा - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

राजस्थान के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान रात के दौरान 10 डिग्री से नीचे जा चुका है. सीकर का फतेहपुर माइनस में पहुंच गया है.

राजस्थान का मौसम
राजस्थान का मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

जयपुर : सीकर संभाग में सर्दी का कहर पड़ना जारी है, जिससे जन जीवन जकड़ सा गया है. सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में शनिवार अल सुबह का तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान चूरू में न्यूनतम तापमान 2.4 सीकर में 4 और पिलानी में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के अनुसार फिलहाल राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

माउंट आबू में बर्फीला नजारा : मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. हालांकि गुरु शिखर के एक वायरल वीडियो में आसपास के पहाड़ी इलाके पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्हें निजी तापमापी में माउंट आबू का तापमान भी माइनस में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी तस्वीर चर्चा में रही थी, जिसमें माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दिखाया गया था. गौरतलब है कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माउंट आबू के तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, कई स्थानों पर बर्फ की पतली परत देखने को मिली है.

सर्दी का सितम (वीडियो ईटीवी भारत सिरोही)

पढ़ें. दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ

सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप : हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्द हवाओं से लगातार ठिठुरन का दौर जारी है. भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर पांचवें दिन शनिवार को भी जारी है. सुबह जगह-जगह बर्फ जमी नजर आई. कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड, मुख्य बाजार, गुरु शिखर, हेटमजी, आरना, ओरिया, अचलगढ़ में पारा माइनस 3 डिग्री तक लुढका, जबकि नक्की झील समेत शहर में पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. माउंट आबू शहर के कुम्हारवाड़ा और पोलो ग्राउंड के आसपास पारा -3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. इसके चलते फूल पत्तियों, पोलो मैदान समेत गाड़ियों के कांच पर बर्फ की मोटी परत दिखाई दी.

लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे (ETV Bharat)

फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु से नीचे : राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान- 2 डिग्री रहा है. कृषि विशेषज्ञ की मानें तो सब्जियों की फसल एवं फलदार पौधों को सर्दी से बचाने की सलाह दी गई है. पिछले चार दिनों में लगातार पारा माइनस में रहा है. बुधवार को -1 डिग्री, गुरुवार को -1.5 डिग्री, शुक्रवार को -1 डिग्री और शनिवार को -2 डिग्री तापमान रहा है.

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान : शुक्रवार रात को राजस्थान के न्यूनतम तापमान पर गौर किया जाए तो सभी शहरों में यह 10 डिग्री से भी नीचे चला गया. शेखावाटी और माउंट आबू के अलावा करौली में भी न्यूनतम तापमान काफी नीचे रिकॉर्ड किया गया. डांग का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा. भीलवाड़ा में शुक्रवार को सबसे कम तापमान 2.6 डिग्री, सिरोही में 3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2, डबोक में 3.4, अंता (बारां) 3.7, आबू रोड 4.8, बीकानेर और संगरिया में 4.9, वनस्थली 5.1, अजमेर 6.4, कोटा 6.6, जयपुर 6.7, धौलपुर 7.1, फलौदी 7.6, जैसलमेर 7.7, जालोर 7.8, डूंगरपुर 8.1, गंगानगर 8.4, बाड़मेर 9 और जोधपुर सिटी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से हवा की दिशा में बदलाव के साथ शीतलहर का असर कम होगा. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ शेखावाटी के इलाकों में घना कोहरा छाए रह सकता है.

जयपुर : सीकर संभाग में सर्दी का कहर पड़ना जारी है, जिससे जन जीवन जकड़ सा गया है. सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में शनिवार अल सुबह का तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान चूरू में न्यूनतम तापमान 2.4 सीकर में 4 और पिलानी में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के अनुसार फिलहाल राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

माउंट आबू में बर्फीला नजारा : मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. हालांकि गुरु शिखर के एक वायरल वीडियो में आसपास के पहाड़ी इलाके पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्हें निजी तापमापी में माउंट आबू का तापमान भी माइनस में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी तस्वीर चर्चा में रही थी, जिसमें माउंट आबू का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दिखाया गया था. गौरतलब है कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माउंट आबू के तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, कई स्थानों पर बर्फ की पतली परत देखने को मिली है.

सर्दी का सितम (वीडियो ईटीवी भारत सिरोही)

पढ़ें. दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ

सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप : हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्द हवाओं से लगातार ठिठुरन का दौर जारी है. भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर पांचवें दिन शनिवार को भी जारी है. सुबह जगह-जगह बर्फ जमी नजर आई. कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड, मुख्य बाजार, गुरु शिखर, हेटमजी, आरना, ओरिया, अचलगढ़ में पारा माइनस 3 डिग्री तक लुढका, जबकि नक्की झील समेत शहर में पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. माउंट आबू शहर के कुम्हारवाड़ा और पोलो ग्राउंड के आसपास पारा -3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. इसके चलते फूल पत्तियों, पोलो मैदान समेत गाड़ियों के कांच पर बर्फ की मोटी परत दिखाई दी.

लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे (ETV Bharat)

फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु से नीचे : राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान- 2 डिग्री रहा है. कृषि विशेषज्ञ की मानें तो सब्जियों की फसल एवं फलदार पौधों को सर्दी से बचाने की सलाह दी गई है. पिछले चार दिनों में लगातार पारा माइनस में रहा है. बुधवार को -1 डिग्री, गुरुवार को -1.5 डिग्री, शुक्रवार को -1 डिग्री और शनिवार को -2 डिग्री तापमान रहा है.

प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान : शुक्रवार रात को राजस्थान के न्यूनतम तापमान पर गौर किया जाए तो सभी शहरों में यह 10 डिग्री से भी नीचे चला गया. शेखावाटी और माउंट आबू के अलावा करौली में भी न्यूनतम तापमान काफी नीचे रिकॉर्ड किया गया. डांग का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा. भीलवाड़ा में शुक्रवार को सबसे कम तापमान 2.6 डिग्री, सिरोही में 3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2, डबोक में 3.4, अंता (बारां) 3.7, आबू रोड 4.8, बीकानेर और संगरिया में 4.9, वनस्थली 5.1, अजमेर 6.4, कोटा 6.6, जयपुर 6.7, धौलपुर 7.1, फलौदी 7.6, जैसलमेर 7.7, जालोर 7.8, डूंगरपुर 8.1, गंगानगर 8.4, बाड़मेर 9 और जोधपुर सिटी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से हवा की दिशा में बदलाव के साथ शीतलहर का असर कम होगा. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ शेखावाटी के इलाकों में घना कोहरा छाए रह सकता है.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.