ETV Bharat / state

बाढ़, बारिश और तबाही...जयपुर-करौली और कोटा के सभी स्कूलों में आज भी रहेगा अवकाश - School Holiday

Jaipur Rain, राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के सभी स्कूलों में आज यानी मंगलवार को भी अवकाश रहेगा. करौली में भी जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं. वहीं, कोटा में भी छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं.

District Collector Office, Jaipur
जिला कलेक्टर कार्यालय जयपुर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 6:55 PM IST

जयपुर: प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी मंगलवार को भी अवकाश घोषित किया गया है. जयपुर कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही करौली, कोटा और बारां में भी अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

पिछले तीन दिनों से लगातार राजधानी जयपुर में बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को जयपुर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. मौसम विभाग ने जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपूत के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : बड़ा हादसा : कानोता बांध में नहाने गए 5 युवक डूबे, रेक्स्यू के बाद पाचों युवकों के शव को निकाला गया बाहर - Youths Drowned in Kanota Dam

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले जारी आदेश के तहत अवकाश को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इस आदेश से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को राहत मिली है, अब उन्हें भारी बारिश में स्कूल नहीं जाना होगा. आदेश में साफ किया गया है कि यह आदेश विद्यार्थियों के लिए लागू होगा और संस्था प्रधान इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें : जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज रहेगा अवकाश - schools will remain closed

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. जयपुर में सोमवार को भी दिन भर बारिश होती रही और सड़कों पर जल भराव की स्थिति देखी गई. राजस्थान में बाढ़-बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Baran Schools
बारां में भी स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat Baran)

बारां में भी अवकाश : मौसम विभाग द्वारा 13 अगस्त को जिले में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किए जाने पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को बच्चों का अवकाश रहेगा. अध्यापक व गैर शैक्षिक कार्मिकों को समय पर विद्यालय पहुंचना होगा. समस्त परीक्षाएं यथावत रहेंगी एवं पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. अवकाश की सूचना माध्यमिक व प्रारभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को भी दे गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा 13 अगस्त को समस्त हाड़ौती संभाग सहित बारां जिले में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है

जयपुर: प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज यानी मंगलवार को भी अवकाश घोषित किया गया है. जयपुर कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही करौली, कोटा और बारां में भी अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

पिछले तीन दिनों से लगातार राजधानी जयपुर में बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को जयपुर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. मौसम विभाग ने जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपूत के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है.

Order Copy
आदेश की कॉपी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : बड़ा हादसा : कानोता बांध में नहाने गए 5 युवक डूबे, रेक्स्यू के बाद पाचों युवकों के शव को निकाला गया बाहर - Youths Drowned in Kanota Dam

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पहले जारी आदेश के तहत अवकाश को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इस आदेश से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को राहत मिली है, अब उन्हें भारी बारिश में स्कूल नहीं जाना होगा. आदेश में साफ किया गया है कि यह आदेश विद्यार्थियों के लिए लागू होगा और संस्था प्रधान इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें : जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज रहेगा अवकाश - schools will remain closed

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. जयपुर में सोमवार को भी दिन भर बारिश होती रही और सड़कों पर जल भराव की स्थिति देखी गई. राजस्थान में बाढ़-बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Baran Schools
बारां में भी स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat Baran)

बारां में भी अवकाश : मौसम विभाग द्वारा 13 अगस्त को जिले में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किए जाने पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को बच्चों का अवकाश रहेगा. अध्यापक व गैर शैक्षिक कार्मिकों को समय पर विद्यालय पहुंचना होगा. समस्त परीक्षाएं यथावत रहेंगी एवं पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. अवकाश की सूचना माध्यमिक व प्रारभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को भी दे गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा 13 अगस्त को समस्त हाड़ौती संभाग सहित बारां जिले में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.