जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II में शामिल हुए 15 गुना अभ्यर्थियों को फाइनल एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जबकि वनरक्षक सीधी भर्ती में कुल पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
वन विभाग के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया था. नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2167 और टीएसपी क्षेत्र के 479 यानी कुल 2646 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा के बाद 18 सितंबर, 2023 और इस साल 15 मार्च को दो गुना अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा परिणाम जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें - निर्वाचन आयोग से मिली परिणाम जारी करने की अनुमति, वनपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी - Forester Recruitment Result
जबकि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश की पालना में भूत पूर्व सैनिकों का परिणाम जारी नहीं किया गया था. इसके अलावा ऐसे पात्र अभ्यर्थी, जिन्होंने कार्य ग्रहण नहीं किया, उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से नॉन टीएसपी क्षेत्र में बचे रहे रिक्त पदों पर भी सामान्य, एसटी, ओबीसी की परित्यक्ता कैटिगरी और उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी अभ्यर्थियों को भी पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम में स्पष्ट किया गया है कि ये सूचियां पूरी तरह प्रोविजनल है और इन्हें तैयार करते समय वरीयता के अनुसार लगभग दो गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. इन अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए वन विभाग को भेजेगा. वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में जनरल की कट ऑफ 46.74, एसटी की 36.62, ओबीसी की 45.62 और एक्स सर्विसमैन की कट ऑफ 5.21 रही.
इसे भी पढ़ें - निर्वाचन आयोग ने सभी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की दी अनुमति - RSSB Results Update
हालांकि, अनुसूचित क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के 159 रिक्त पदों के लिए कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. वहीं, परिणाम में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड की ओर से 18 सितंबर 2023 और 15 मार्च 2024 को जारी किए गए परीक्षा परिणाम और कट ऑफ मार्क्स में भी किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.
वहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए कराई गई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II सीधी भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. 335 पदों पर आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में से लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों को में एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल की कट ऑफ 203.24 ईडब्ल्यूएस की 203.24 एसी की 195.89 सेंट की 189.41 ओबीसी की 203.24 और एमबीसी की 203.24 रही.