ETV Bharat / state

पीएम श्री स्कूलों के छात्र-अभिभावक और शिक्षक स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे विशिष्ट अतिथि, राजस्थान से भी दल रवाना - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Rajasthan PM Schools, पीएम श्री स्कूलों के छात्र अभिभावक और शिक्षक स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. इस समारोह में राजस्थान से भी 6 विद्यार्थी और 6 शिक्षकों का दल नई दिल्ली के लिए मंगलवार को रवाना हुआ.

Independence Day Celebrations
राजस्थान से 6 विद्यार्थी और 6 शिक्षकों का दल रवाना (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 5:37 PM IST

जयपुर: भारत के पीएम श्री विद्यालयों के 100 छात्र उनके अभिभावक और अध्यापक लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे. भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे भारत से छात्र, अभिभावक और अध्यापकों को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है. राजस्थान से भी 6 विद्यार्थी और 6 शिक्षकों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

भारत सरकार के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने राज्य से 6 विद्यार्थियों और 6 शिक्षकों के दल को रवाना किया. जयपुर के शिक्षा संकुल दल के प्रत्येक सदस्य को तिरंगा झंडा देकर शिक्षा संकुल से रवाना किया गया. शिक्षा सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए दल के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि दल के सदस्य भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति की यात्रा और इसके महत्व को अलग नजरिए जान पाएंगे.

पढ़ें : पीएम श्री योजना में चयनित डीडवाना कुचामन जिले के 18 विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

इसमें विद्यार्थी न केवल भारत के इतिहास और विरासत के ज्ञान से समृद्ध होंगे, बल्कि उनमें राष्ट्रीय पहचान और गौरव की भावना भी मजबूत होगी. राज्य का दल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सहायक निदेशक डॉ. नीरू पोटलिया के नेतृत्व में 14 और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा.

ये होंगे शरीक :

  1. पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छावनी रोड, जवाजा, ब्यावर से छात्रा हर्षिता चौधरी और शिक्षिका सविता शर्मा.
  2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्दू, लाडनूं डीडवाना-कुचामन से छात्र बजरंग लाल मेघवाल और शिक्षक अशोक कुमार पूनिया.
  3. पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर से छात्रा तनिषा मीना.
  4. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिजारा, खैरथल से छात्रा अनुप्रिया और शिक्षिका अंजू अरोड़ा.
  5. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, शेखसर बास खोडाला, लूणकरणसर, बीकानेर से छात्र महिपाल और शिक्षक गोविन्द गोस्वामी.
  6. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुल्मी, खैराबाद, कोटा से छात्र विनय कुमार मकवाना और शिक्षक वेदप्रकाश बैरवा.

जयपुर: भारत के पीएम श्री विद्यालयों के 100 छात्र उनके अभिभावक और अध्यापक लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे. भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे भारत से छात्र, अभिभावक और अध्यापकों को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है. राजस्थान से भी 6 विद्यार्थी और 6 शिक्षकों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

भारत सरकार के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने राज्य से 6 विद्यार्थियों और 6 शिक्षकों के दल को रवाना किया. जयपुर के शिक्षा संकुल दल के प्रत्येक सदस्य को तिरंगा झंडा देकर शिक्षा संकुल से रवाना किया गया. शिक्षा सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए दल के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि दल के सदस्य भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति की यात्रा और इसके महत्व को अलग नजरिए जान पाएंगे.

पढ़ें : पीएम श्री योजना में चयनित डीडवाना कुचामन जिले के 18 विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

इसमें विद्यार्थी न केवल भारत के इतिहास और विरासत के ज्ञान से समृद्ध होंगे, बल्कि उनमें राष्ट्रीय पहचान और गौरव की भावना भी मजबूत होगी. राज्य का दल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सहायक निदेशक डॉ. नीरू पोटलिया के नेतृत्व में 14 और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा.

ये होंगे शरीक :

  1. पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छावनी रोड, जवाजा, ब्यावर से छात्रा हर्षिता चौधरी और शिक्षिका सविता शर्मा.
  2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्दू, लाडनूं डीडवाना-कुचामन से छात्र बजरंग लाल मेघवाल और शिक्षक अशोक कुमार पूनिया.
  3. पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर से छात्रा तनिषा मीना.
  4. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिजारा, खैरथल से छात्रा अनुप्रिया और शिक्षिका अंजू अरोड़ा.
  5. राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, शेखसर बास खोडाला, लूणकरणसर, बीकानेर से छात्र महिपाल और शिक्षक गोविन्द गोस्वामी.
  6. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुल्मी, खैराबाद, कोटा से छात्र विनय कुमार मकवाना और शिक्षक वेदप्रकाश बैरवा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.