जयपुर/गुवाहाटी. राजस्थान रॉयल्स का आज अंतिम लीग मैच है. हालांकि टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन संजू सैमसन की सेना चाहेगी कि उनकी टीम टॉप-2 में फिनिश करें. इसके लिए राजस्थान रॉयल्स को आज का मैच जीतना जरूरी है. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में IPL-2024 का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. हालांकि टीम की लय बिगड़ गई है. टीम ने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर यह है कि उनके शीर्षक्रम बल्लेबाज जोस बटलर अपने वतन लौट चुके हैं, जो कि पिछले मैच में भी नहीं नजर आए थे, लेकिन साथ ही टीम के लिए राहत भरी खबर यह है कि टीम का धुरंधर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल चोट से पूरी तरह ऊबर चुके हैं. अब वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ से पहले ध्रुव जुरेल का फिट होना राहत भरी खबर है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ध्रुव जुरेल हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे.
प्लेऑफ की चारों टीम पक्की हो जाने के बावजूद लीग स्टेज मैचों का यह आखिरी दिन खास है, क्योंकि दूसरे स्थान के लिए अभी भी रेस बाकी है, जिसको राजस्थान रॉयल्स आसानी से छोड़ना नहीं चाहेगी. अगर राजस्थान रॉयल्स आज का मैच हार जाती है तो टीम को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भिड़ना होगा, जिसने शनिवार को ही चैन्नई सूपर किंग्स को हाई थ्रिलिंग मैच में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर आरआर यह मैच जीतती है तो उसको फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : क्या है Q-Collar डिवाइस ? सिर की चोट से बचाने के लिए खिलाड़ियों के लिए है वरदान - IPL 2024
आंकड़े कहते हैं कि अगर KKR की टीम जीतना चाहती है तो सुनील नारायण की गेंदबाज़ी काफ़ी अहम होने वाली है और अगर RR को जीतना है तो युज़वेंद्र चहल का विकेट लेना काफ़ी ज़रूरी है।