ETV Bharat / state

राज्यसभा की खाली एक सीट पर 3 सितंबर को होगा उपचुनाव, आंकड़े भाजपा के पक्ष में - Rajya Sabha Bypoll

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 3:35 PM IST

केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे से राजस्थान में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर 3 सितंबर को उपचुनाव होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मतदान के आंकड़े देखें तो इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है.

Election Commission of India
भारत निर्वाचन आयोग (ETV Bharat File Photo)

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग की जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 3 सितंबर को आवश्यक हुआ तो मतदान होगा. मतदान के आंकड़े देखें तो इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है. बता दें कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां एक राज्यसभा सीट खाली हुई है. जिस एक सीट पर उपचुनाव होना है, अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा तो निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है.

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे और जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है. एक सीट खाली है. इसी पर चुनाव होना है. यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी.

पढ़ें : उपचुनाव को लेकर सीपी जोशी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पांचों सीटों पर नतीजों को लेकर किया दावा - CP Joshi Big Claim

इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी. इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी. राजस्थान से मौजूदा राज्यसभा सांसदों को देखें तो बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में देखे तो सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद कुमार राज्यसभा सांसद हैं.

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग की जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 3 सितंबर को आवश्यक हुआ तो मतदान होगा. मतदान के आंकड़े देखें तो इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है. बता दें कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां एक राज्यसभा सीट खाली हुई है. जिस एक सीट पर उपचुनाव होना है, अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा तो निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है.

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया, जिसके अनुसार 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख होगी, 27 अगस्त को नामांकन वापस ले सकेंगे और जरूरी हुआ तो 3 सितंबर को मतदान होगा. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, इनमें से 5 कांग्रेस के पास और 4 भाजपा के पास है. एक सीट खाली है. इसी पर चुनाव होना है. यदि यह सीट भी भाजपा के खाते में जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी.

पढ़ें : उपचुनाव को लेकर सीपी जोशी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पांचों सीटों पर नतीजों को लेकर किया दावा - CP Joshi Big Claim

इस चुनाव के बाद सीधे जून 2026 में दो सीटें खाली होंगी. इसमें एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में चली जाएगी. राजस्थान से मौजूदा राज्यसभा सांसदों को देखें तो बीजेपी से राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में देखे तो सोनिया गांधी, नीरज डांगी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद कुमार राज्यसभा सांसद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.