अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के 45 पदों पर भार्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. इधर, विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई को अजमेर, जयपुर जिला मुख्यालय पर होगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में जल्द ही सूचित किया जाएगा.
14 जुलाई को विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा का होगा आयोजन : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विधि रचनाकार( विधि एवं विधिक कार्य विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आमंत्रित जिले की जानकारी 7 जुलाई से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022, संस्कृत और गणित विषय की अतिरिक्त विचारित सूची जारी - RPSC RECRUITMENT
परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर 11 जुलाई को जारी किए जाएंगे. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेंगे. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.
एक घंटे पहले केंद्र पंहुचे अभ्यार्थी : मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से भी अभ्यर्थी को वंचित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएं.