ETV Bharat / state

चार केंद्रीय मंत्रियों समेत प्रदेश के सांसदों ने ली संसद में शपथ, ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचे अमराराम - Rajasthan MP Took Oath - RAJASTHAN MP TOOK OATH

Rajasthan MP Took Oath In Parliament, संसद सत्र के आगाज के साथ ही नवनिर्वाचित सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने सोमवार को सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान प्रदेश के 25 निर्वाचित सांसदों ने भी शपथ ली, जिनमें चार केंद्रीय मंत्री शामिल रहे. वहीं, सीकर सांसद अमराराम चर्चा के केंद्र में रहे.

Rajasthan MP Took Oath In Parliament
चार केंद्रीय मंत्रियों ने ली सांसद पद की शपथ (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 4:15 PM IST

जयपुर. संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 सांसद भी शामिल रहे. सुबह प्रधानमंत्री के बाद इस क्रम में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी ने शपथ ली. उसके बाद प्रदेश के सांसदों ने शपथ ली.

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच के साथ आज नए संसद भवन में शपथ ग्रहण एक नए इतिहास के रूप में दर्ज हुआ है. जाहिर है कि प्रदेश के 25 सांसदों में से इस बार 14 भारतीय जनता पार्टी से, एक भारतीय आदिवासी पार्टी से, एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, एक माकपा से और आठ कांग्रेस से जीतकर संसद में पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें - 18वीं लोकसभा का संसद सत्र: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले - 25 जून न भूलने वाला दिन - PM Modi targets opposition

उम्मेदाराम ने थामा खड़गे का हाथ : जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की तस्वीर भी शपथ ग्रहण से पहले खासा चर्चा में रही. सांसद उम्मेदराम संसद भवन में दाखिल होने के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हाथ थामे नजर आए. प्रदेश की राजनीति के लिहाज से यह तस्वीर भी खासा अहम है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़कर उम्मेदाराम ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामा था.

ट्रैक्टर पर पहुंचे अमराराम : सीकर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद अमराराम ने भी संसद में शपथ ली. वो इस दौरान खासा चर्चा में भी रहे. ट्रैक्टर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचे सांसद अमराराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दौर में दिल्ली में ट्रैक्टर की एंट्री नहीं होने दी थी और इस तरह से उन्होंने किसान आंदोलन में केंद्र के रुख पर सवाल भी खड़े किए.

जयपुर. संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 सांसद भी शामिल रहे. सुबह प्रधानमंत्री के बाद इस क्रम में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी ने शपथ ली. उसके बाद प्रदेश के सांसदों ने शपथ ली.

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच के साथ आज नए संसद भवन में शपथ ग्रहण एक नए इतिहास के रूप में दर्ज हुआ है. जाहिर है कि प्रदेश के 25 सांसदों में से इस बार 14 भारतीय जनता पार्टी से, एक भारतीय आदिवासी पार्टी से, एक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से, एक माकपा से और आठ कांग्रेस से जीतकर संसद में पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें - 18वीं लोकसभा का संसद सत्र: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले - 25 जून न भूलने वाला दिन - PM Modi targets opposition

उम्मेदाराम ने थामा खड़गे का हाथ : जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की तस्वीर भी शपथ ग्रहण से पहले खासा चर्चा में रही. सांसद उम्मेदराम संसद भवन में दाखिल होने के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हाथ थामे नजर आए. प्रदेश की राजनीति के लिहाज से यह तस्वीर भी खासा अहम है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़कर उम्मेदाराम ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामा था.

ट्रैक्टर पर पहुंचे अमराराम : सीकर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद अमराराम ने भी संसद में शपथ ली. वो इस दौरान खासा चर्चा में भी रहे. ट्रैक्टर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचे सांसद अमराराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दौर में दिल्ली में ट्रैक्टर की एंट्री नहीं होने दी थी और इस तरह से उन्होंने किसान आंदोलन में केंद्र के रुख पर सवाल भी खड़े किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.