जयपुर. राजस्थान के पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को दिल का दौरा पड़ा है. दरअसल, आज मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत हुई. साथ ही, उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. फिलहाल उनका एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उनकी प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है. इसके बाद अब उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी. उनके सभी ब्लड टेस्ट भी किए गए, जिनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. अब शेष जांचें की जा रही है. माना जा रहा है कि आज मंगलवार को या कल उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : संयम लोढ़ा को हराने वाले विधायक ओटाराम देवासी ने ली राज्यमंत्री की शपथ
SMS अस्पताल के अधीक्षक ने क्या कहा ? : एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया, जहां उनकी जांच की तो उन्हें एनजाइना निकला. जहां से उन्हें आईसीयू वार्ड में लेकर गए और डॉक्टर सीएम शर्मा की यूनिट में भर्ती करवाया गया है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है और मंगलवार दोपहर बाद उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी. एसएमएस की कार्डियोलॉजी विंग के एचओडी डॉ. एसएम शर्मा ने बताया कि मंत्री ओटाराम देवासी के सभी ब्लड टेस्ट किए गए हैं और वह नॉर्मल आए हैं. इसके अलावा 2डी ईको की जांच की गई है, वह भी सामान्य है. अब कुछ और जांचें करनी बाकी है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें नॉर्मल करके उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी.
बता दें कि ओटाराम देवासी प्रदेश की सिरोही सीट से विधायक हैं. वे सोमवार को सीएम भजनलाल के साथ अयोध्या जाने वाले कैबिनेट के समूह में भी शामिल थे. उनके हार्ट अटैक की खबर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.