ETV Bharat / state

बूंदी में रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल की जीप का फटा रेडिएटर, टला बड़ा हादसा - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

बूंदी में सीएम भजनलाल ने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन मे रोड शो किया. रोड शो के दौरान सभा स्थल से 100 मीटर पहले जिस जीप में सीएम सवार थे, उसका रेडिएटर फट गया. इससे एक बारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को जीप से नीचे उतार लिया.

Rajasthan lok sabha election 2024
Rajasthan lok sabha election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 3:23 PM IST

बूंदी. जिले में सोमवार को कोटा-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में रोड शो करने के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा जिस जीप में सवार थे, उसका रेडिएटर फट गया. सीएम के साथ इस जीप में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रत्याशी ओम बिरला भी मौजूद थे. रेडिएटर फटने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को जीप से उतारा, सभा स्थल पास में होने के कारण नेता पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचे. वहीं, इस घटना पर स्पेशल शाखा के हेड कांस्टेबल भारत सिंह ने बताया कि जिस जीप का रेडिएटर फटा वो प्राइवेट जीप थी, सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

वहीं, इस घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिस जीप में सीएम सवार थे वह प्राइवेट जीप थी, उन्होंने बताया कि जीप का रेडिएटर नही फटा था. एक ही गियर में चलने व ज्यादा लोग सवार होने के कारण इंजन गर्म हो गया था जिसके चलते उसका कूलेंट बाहर निकल गया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

जीप का रेडिएटर फटाः कोटा-बूंदी सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान है. इससे पहले सोमवार को कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोड शो किया. इस दौरान जीप में सीएम भजनलाल के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व ओम बिरला भी साथ थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रोड शो के दौरान सभा स्थल से 100 मीटर दूर जिस जीप में सीएम भजनलाल सवार थे, उसका रेडिएटर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया. जीप से धुआं निकलते ही सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने सीएम भजनलाल समेत तीनों नेताओं को जल्दी से नीचे उतार लिया. इस दौरान अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई. पुलिस स्पेशल शाखा के हेड कांस्टेबल भारत सिंह ने बताया कि जिस जीप में सीएम समेत तीनों वीआईपी नेता सवार थे, वो प्राइवोट जीप थी. जैसे ही रेडिएटर फटा वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तीनों नेताओं को तत्काल सुरक्षित नीचे उतार लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और ओम बिरला को पैदल ही सभा स्थल तक लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गाड़ी के रेडिएटर में पानी की कमी और तेज गर्मी से गर्म होने के कारण रेडिएटर फट गया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में कम वोटिंग पर पवन खेड़ा का बड़ा बयान, कहा- संघ और भाजपा के कट्टर समर्थकों ने नहीं डाले वोट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

आजाद पार्क में जनसभा को किया संबोधित : रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा पूरा होगा. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से देश के साथ-साथ राजस्थान का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, उन्होंने पूरे किए हैं. राम मंदिर बनवाया, कश्मीर में धारा 370 हटाई. साथ ही किसानों के लिए विकास की योजना बनाई. महिलाओं के लिए भी केंद्र सरकार ने योजनाएं बनाई, जिससे ग्रामीण सहित शहर की महिलाएं भी लाभान्वित हुई हैं. सभा को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और ओम बिरला ने भी संबोधित किया.

बूंदी. जिले में सोमवार को कोटा-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में रोड शो करने के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा जिस जीप में सवार थे, उसका रेडिएटर फट गया. सीएम के साथ इस जीप में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रत्याशी ओम बिरला भी मौजूद थे. रेडिएटर फटने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को जीप से उतारा, सभा स्थल पास में होने के कारण नेता पैदल ही सभा स्थल तक पहुंचे. वहीं, इस घटना पर स्पेशल शाखा के हेड कांस्टेबल भारत सिंह ने बताया कि जिस जीप का रेडिएटर फटा वो प्राइवेट जीप थी, सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

वहीं, इस घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिस जीप में सीएम सवार थे वह प्राइवेट जीप थी, उन्होंने बताया कि जीप का रेडिएटर नही फटा था. एक ही गियर में चलने व ज्यादा लोग सवार होने के कारण इंजन गर्म हो गया था जिसके चलते उसका कूलेंट बाहर निकल गया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने तीनों नेताओं को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

जीप का रेडिएटर फटाः कोटा-बूंदी सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान है. इससे पहले सोमवार को कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोड शो किया. इस दौरान जीप में सीएम भजनलाल के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व ओम बिरला भी साथ थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रोड शो के दौरान सभा स्थल से 100 मीटर दूर जिस जीप में सीएम भजनलाल सवार थे, उसका रेडिएटर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया. जीप से धुआं निकलते ही सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने सीएम भजनलाल समेत तीनों नेताओं को जल्दी से नीचे उतार लिया. इस दौरान अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई. पुलिस स्पेशल शाखा के हेड कांस्टेबल भारत सिंह ने बताया कि जिस जीप में सीएम समेत तीनों वीआईपी नेता सवार थे, वो प्राइवोट जीप थी. जैसे ही रेडिएटर फटा वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तीनों नेताओं को तत्काल सुरक्षित नीचे उतार लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और ओम बिरला को पैदल ही सभा स्थल तक लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गाड़ी के रेडिएटर में पानी की कमी और तेज गर्मी से गर्म होने के कारण रेडिएटर फट गया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में कम वोटिंग पर पवन खेड़ा का बड़ा बयान, कहा- संघ और भाजपा के कट्टर समर्थकों ने नहीं डाले वोट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

आजाद पार्क में जनसभा को किया संबोधित : रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा पूरा होगा. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से देश के साथ-साथ राजस्थान का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, उन्होंने पूरे किए हैं. राम मंदिर बनवाया, कश्मीर में धारा 370 हटाई. साथ ही किसानों के लिए विकास की योजना बनाई. महिलाओं के लिए भी केंद्र सरकार ने योजनाएं बनाई, जिससे ग्रामीण सहित शहर की महिलाएं भी लाभान्वित हुई हैं. सभा को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और ओम बिरला ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Apr 23, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.