धौलपुर. पहले चरण में शुक्रवार को (19 अप्रैल) करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने सभी को प्रशिक्षित किया. उसके बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले के धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 932 मतदान दल हैं, जिनमें 32 महिला मतदान दल और 4 दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान दल के साथ ही 40 वर्ष से कम आयु के पोलिंग ऑफिसर वाले 32 मतदान बूथ व 864 सामान्य पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिलेभर में कुल मतदाता 8 लाख 84 हजार 360 हैं, जिनमें महिला मतदाता 4 लाख 9 हजार 423 और पुरुष मतदाता 4 लाख 74 हजार 929 हैं. क्रिटिकल पोलिंग बूथ की संख्या 288 हैं.
क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर होगी विशेष निगरानी : जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया गया है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराए जाएंगे. वहीं, ऑब्जर्वर, मोबाइल पार्टी लगातार पेट्रोलिंग करेंगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निडर व भय मुक्त संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग - Lok Sabha Elections 2024
अलवर सीट पर 20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान : इस बार अलवर में 20 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता हैं, जिनमें से 14 लाख 59 हजार 738 पुरुष और 13 लाख 3 हजार 950 महिला मतदाताओं के अलावा 33 हजार 492 दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 66 हजार 254 मतदाता है. वहीं, 18 से 29 साल आयु वर्ग के 8 लाख 186 युवा मतदाता हैं. इसी प्रकार अलवर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 लाख 59 हजार 888 मतदाता हैं, जिनमें से 10 लाख 84 हजार 187 पुरुष व 9 लाख 75 हजार 678 महिला मतदाताओं के साथ ही 24 हजार 812 दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 47 हजार 852 है. इधर, 18 से 29 साल आयु वर्ग के 5 लाख 87 हजार 255 युवा मतदाता हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 साल आयु वर्ग के 84 हजार 631 मतदाता, 20 से 29 साल आयु वर्ग के 7 लाख 15 हजार 555 मतदाता, 30 से 39 साल आयु वर्ग के 6 लाख 50 हजार 133 मतदाता, 40 से 49 साल आयु वर्ग के 4 लाख 7 हजार 336 मतदाता, 50 से 59 साल आयु वर्ग के 4 लाख 12 हजार 353 मतदाता, 60 से 69 साल आयु वर्ग के 2 लाख 81 हजार 765 मतदाता, 70 से 79 साल आयु वर्ग के 1 लाख 45 हजार 686 मतदाता, 80 से 89 साल आयु वर्ग के 53 हजार 479 मतदाता, 90 से 99 साल आयु वर्ग के 11 हजार 816 मतदाता और 100 साल आयु वर्ग से अधिक 959 मतदाता हैं.
इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव: इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर - Lok Sabha Election 2024
इसी प्रकार अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 साल आयु वर्ग के 61 हजार 990 मतदाता, 20 से 29 साल आयु वर्ग के 5 लाख 25 हजार 265 मतदाता, 30 से 39 साल आयु वर्ग के 4 लाख 93 हजार 688 मतदाता, 40 से 49 साल आयु वर्ग के 3 लाख 9 हजार 667 मतदाता, 50 से 59 साल आयु वर्ग के 3 लाख 6 हजार 611 मतदाता, 60 से 69 साल आयु वर्ग के 2 लाख 8 हजार 612 मतदाता, 70 से 79 साल आयु वर्ग के 1 लाख 6 हजार 203 मतदाता, 80 से 89 साल आयु वर्ग के 38 हजार 683 मतदाता, 90 से 99 साल आयु वर्ग के 8 हजार 484 मतदाता और 100 साल आयु वर्ग से अधिक 685 मतदाता हैं. जिले में कुल 2736 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 41 सहायक मतदान केंद्र है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 619 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं और 1368 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिक की जाएगी.