ETV Bharat / state

इस गांव में भी लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, बताई ये वजह - Rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Voting Boycott in Bisalpur Village, राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह से मतदान का दौर जारी है. इस बीच टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में एक गांव से मतदान के बहिष्कार की खबर आई है. हालात यह रहे कि दोपहर तक सिर्फ एक वोट डाला गया.

Vote Boycott in Bisalpur village
Vote Boycott in Bisalpur village
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 3:52 PM IST

मतदान का बहिष्कार...

टोंक. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. इस बीच कई जगहों पर मतदान बहिष्कार की खबरें भी सामने आ रही हैं. टोंक जिले के बीसलपुर गांव के ग्रामीणों ने भी मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया है. दोपहर तक केवल 1 वोट पड़ा. ग्रामीणों ने वोट न करने के पीछे गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को कारण बताया. मामले का पता चलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने यह बताई परेशानी : बीसलपुर गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. यहां तक कि पानी और बिजली के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में मांगों को पूरा नहीं होने तक मतदान नहीं करेंगे. दूसरी ओर ग्रामीणों के इस रुख को देखते हुए एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश शुरू की. गौरतलब है कि यहां सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में भाग संख्या 25 पर मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र पर कुल 278 मतदाता सूचीबद्ध हैं.

पढ़ें : पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

अजमेर में बलवंता गांव में भी बहिष्कार : पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर अजमेर के बलवंता गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मतदान का बहिष्कार किया. इस दौरान पुलिस से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी नाराज ग्रामीणों को मनाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अड़े रहे. वहीं, झालावाड़ के महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों की नाराजगी के चलते दो घंटे तक मतदान रुका रहा. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों की समस्या सुनी और फिर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया, जिसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.

मतदान का बहिष्कार...

टोंक. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. इस बीच कई जगहों पर मतदान बहिष्कार की खबरें भी सामने आ रही हैं. टोंक जिले के बीसलपुर गांव के ग्रामीणों ने भी मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया है. दोपहर तक केवल 1 वोट पड़ा. ग्रामीणों ने वोट न करने के पीछे गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को कारण बताया. मामले का पता चलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने यह बताई परेशानी : बीसलपुर गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. यहां तक कि पानी और बिजली के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में मांगों को पूरा नहीं होने तक मतदान नहीं करेंगे. दूसरी ओर ग्रामीणों के इस रुख को देखते हुए एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश शुरू की. गौरतलब है कि यहां सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में भाग संख्या 25 पर मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र पर कुल 278 मतदाता सूचीबद्ध हैं.

पढ़ें : पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

अजमेर में बलवंता गांव में भी बहिष्कार : पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर अजमेर के बलवंता गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मतदान का बहिष्कार किया. इस दौरान पुलिस से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी नाराज ग्रामीणों को मनाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अड़े रहे. वहीं, झालावाड़ के महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों की नाराजगी के चलते दो घंटे तक मतदान रुका रहा. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों की समस्या सुनी और फिर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया, जिसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.