श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव के तहत चुनावी ड्यूटी पर जा रही मतदान दल की गाड़ी का टायर फट गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. पोलिंग पार्टी गंगानगर से गजसिंहपुर जा रही थी और पदमपुर के नजदीक हादसा हो गया. हादसे के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
7 लोग घायल : करणपुर के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी की गई थी. यह पोलिंग पार्टी अपना सामान लेकर गजसिंहपुर के लिए रवाना हुईं और पदमपुर के पास 29 बीबी गांव के पास गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चालक, पुलिस और होमगार्ड के जवान सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत पदमपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया. घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया है.
पढ़ें. सवारी जीप को पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, 6 घायल
इस दौरान मौके पर एडिशनल एसपी कैलाश चंद, सीओ संजीव चौहान, थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को 108 एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से गंगानगर भेजने की व्यवस्था की. सीओ संजीव चौहान ने बताया कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और रिजर्व पोलिंग पार्टी से कार्मिकों की व्यवस्था की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी गौरव यादव ने भी घायलों के बारे में जानकारी प्राप्त की.