ETV Bharat / state

भाटी का धरना : 4 घंटे बाद बनी सहमति, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुकदमे वापस लेने का मिला आश्वासन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Barmer Jaisalmer Constituency, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा. भाटी अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए. हालांकि, 4 घंटे बाद सहमति बन गई. जिसके बाद भाटी ने समर्थकों को संबोधित किया और एसपी से बातचीत की जानकारी दी.

Ravindra Singh Bhati Protest
समर्थकों के साथ SP कार्यालय के आगे बैठे भाटी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 8:24 PM IST

बालोतरा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन मतदान के दिन हुई घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. बाड़मेर जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए. उसके बाद एसपी के बुलावे पर वार्ता शुरू हुई और 4 घंटे बाद सहमति बनी.

4 घंटे बाद बनी सहमति : निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर चल रहा धरना चार घंटे की वार्तालाप के बाद सहमति बनने पर समाप्त हो गई. एसपी से बातचीत के बाद भाटी धरना स्थल पहुंचे और अपने समर्थकों को सम्बोधित किया. इस दौरान भाटी ने कहा कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को लेकर प्रशासन के सामने बात रखी गई. जिसमें नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा जिनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उनको वापस लेने पर भी पुलिस ने सहमति जताई है.

इसके साथ ही भाटी ने सभी समर्थकों को शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि इनकी ओर से कुछ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं, जिसको लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इधर सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरे स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं. रोहित गोदारा नाम की आईडी से रविंद्र भाटी को मिली जान से मारने की धमकी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रही है.

ये रहा पूरा घटनाक्रम : दरअसल, शनिवार दोपहर को करीब 3:00 बजे एसपी के बुलावे पर भाटी एसपी ऑफिस के अंदर वार्ता के लिए पहुंचे. इसके बाद एसपी और रविंद्र सिंह भाटी के बीच वार्ता शुरू हुई जो करीब 1 घंटे तक चली, लेकिन बेनतीजा रही. वहीं, अब दूसरे दौर की वार्ता चल रही है. वार्ता में बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवारिया सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक एसपी ऑफिस से कुछ दूर से हाईवे के किनारे के पास टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, हाईवे के यातायात को बाधित नहीं किया गया है.

Death Threat to Bhati
जान से मारने की धमकी...

बता दें कि शुक्रवार को मतदान के दिन बायतु में अपने समर्थकों के साथ हुई मारपीट और गिरफ्तारी की घटना को लेकर भाटी विरोध जता रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी के विरोध को देखते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है.

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, बोले- मेरे खिलाफ पक्ष और विपक्ष वाले एक होकर लड़ रहे चुनाव - Rajasthan LOK SABHA ELECTION 2024

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर लगाए आरोप, पोलिंग बूथ से एजेंटों को बाहर निकाला जा रहा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार सुबह अपने 'एक्स' अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया था कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मैं 11:30 बजे बालोतरा SP ऑफिस पहुंच रहा हूं. इसके बाद अब भाटी बालोतरा पहुंचे हैं. भाटी के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. फिलहाल, रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हुए हैं.

भाटी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी बात करने नहीं आते हैं तब तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना है. भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जोधपुर आईजी ऑफिस भी कुच कर सकते हैं.

बालोतरा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन मतदान के दिन हुई घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. बाड़मेर जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए. उसके बाद एसपी के बुलावे पर वार्ता शुरू हुई और 4 घंटे बाद सहमति बनी.

4 घंटे बाद बनी सहमति : निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर चल रहा धरना चार घंटे की वार्तालाप के बाद सहमति बनने पर समाप्त हो गई. एसपी से बातचीत के बाद भाटी धरना स्थल पहुंचे और अपने समर्थकों को सम्बोधित किया. इस दौरान भाटी ने कहा कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को लेकर प्रशासन के सामने बात रखी गई. जिसमें नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा जिनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उनको वापस लेने पर भी पुलिस ने सहमति जताई है.

इसके साथ ही भाटी ने सभी समर्थकों को शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि इनकी ओर से कुछ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं, जिसको लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इधर सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरे स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं. रोहित गोदारा नाम की आईडी से रविंद्र भाटी को मिली जान से मारने की धमकी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रही है.

ये रहा पूरा घटनाक्रम : दरअसल, शनिवार दोपहर को करीब 3:00 बजे एसपी के बुलावे पर भाटी एसपी ऑफिस के अंदर वार्ता के लिए पहुंचे. इसके बाद एसपी और रविंद्र सिंह भाटी के बीच वार्ता शुरू हुई जो करीब 1 घंटे तक चली, लेकिन बेनतीजा रही. वहीं, अब दूसरे दौर की वार्ता चल रही है. वार्ता में बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवारिया सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक एसपी ऑफिस से कुछ दूर से हाईवे के किनारे के पास टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, हाईवे के यातायात को बाधित नहीं किया गया है.

Death Threat to Bhati
जान से मारने की धमकी...

बता दें कि शुक्रवार को मतदान के दिन बायतु में अपने समर्थकों के साथ हुई मारपीट और गिरफ्तारी की घटना को लेकर भाटी विरोध जता रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी के विरोध को देखते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है.

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, बोले- मेरे खिलाफ पक्ष और विपक्ष वाले एक होकर लड़ रहे चुनाव - Rajasthan LOK SABHA ELECTION 2024

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर लगाए आरोप, पोलिंग बूथ से एजेंटों को बाहर निकाला जा रहा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार सुबह अपने 'एक्स' अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया था कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मैं 11:30 बजे बालोतरा SP ऑफिस पहुंच रहा हूं. इसके बाद अब भाटी बालोतरा पहुंचे हैं. भाटी के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. फिलहाल, रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हुए हैं.

भाटी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी बात करने नहीं आते हैं तब तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना है. भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जोधपुर आईजी ऑफिस भी कुच कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 27, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.