बालोतरा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन मतदान के दिन हुई घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. बाड़मेर जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए. उसके बाद एसपी के बुलावे पर वार्ता शुरू हुई और 4 घंटे बाद सहमति बनी.
4 घंटे बाद बनी सहमति : निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर चल रहा धरना चार घंटे की वार्तालाप के बाद सहमति बनने पर समाप्त हो गई. एसपी से बातचीत के बाद भाटी धरना स्थल पहुंचे और अपने समर्थकों को सम्बोधित किया. इस दौरान भाटी ने कहा कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम को लेकर प्रशासन के सामने बात रखी गई. जिसमें नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा जिनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उनको वापस लेने पर भी पुलिस ने सहमति जताई है.
-
#बालोतरा pic.twitter.com/vQ0MfuXhXf
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) April 27, 2024
इसके साथ ही भाटी ने सभी समर्थकों को शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि इनकी ओर से कुछ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं, जिसको लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इधर सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरे स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं. रोहित गोदारा नाम की आईडी से रविंद्र भाटी को मिली जान से मारने की धमकी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रही है.
ये रहा पूरा घटनाक्रम : दरअसल, शनिवार दोपहर को करीब 3:00 बजे एसपी के बुलावे पर भाटी एसपी ऑफिस के अंदर वार्ता के लिए पहुंचे. इसके बाद एसपी और रविंद्र सिंह भाटी के बीच वार्ता शुरू हुई जो करीब 1 घंटे तक चली, लेकिन बेनतीजा रही. वहीं, अब दूसरे दौर की वार्ता चल रही है. वार्ता में बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवारिया सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक एसपी ऑफिस से कुछ दूर से हाईवे के किनारे के पास टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, हाईवे के यातायात को बाधित नहीं किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को मतदान के दिन बायतु में अपने समर्थकों के साथ हुई मारपीट और गिरफ्तारी की घटना को लेकर भाटी विरोध जता रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी के विरोध को देखते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है.
रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार सुबह अपने 'एक्स' अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया था कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मैं 11:30 बजे बालोतरा SP ऑफिस पहुंच रहा हूं. इसके बाद अब भाटी बालोतरा पहुंचे हैं. भाटी के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. फिलहाल, रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हुए हैं.
भाटी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी बात करने नहीं आते हैं तब तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना है. भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जोधपुर आईजी ऑफिस भी कुच कर सकते हैं.