जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की और उनसे फीडबैक लिया.
दरअसल, दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया था. इन 13 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने गुरुवार को दिनभर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार शाम को पीसीसी वॉर रूम पहुंचे, जहां उन्होंने 13 सीटों पर मतदान की रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया. वहीं, दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, पाली, जालोर-सिरोही, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें . अजमेर लोकसभा क्षेत्र: 1986 मतदान केंद्रों पर 8445 कार्मिक संभालेंगे चुनाव की कमान
पहले चरण के मतदान के बाद उत्साहित है कांग्रेस : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ है. राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 58 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है. जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब 8 फीसदी कम है. पहले चरण में मतदान कम होने से एक तरफ कांग्रेस का खेमा उत्साहित है. तो वहीं, भाजपा में इसे लेकर चिंता है. पहले चरण के मतदान के बाद उत्साहित कांग्रेस के नेताओं ने दूसरे चरण के लिए कार्यकर्ताओं में भी जोश फूंका है.