ETV Bharat / state

घर में सुबह हुई मौत, परिवार ने दोपहर में डाला वोट, एक साथ 36 लोगों ने किया मतदान - Rajasthan Lok sabha election 2024

Rajasthan Lok sabha election 2024, नागौर में एक परिवार के घर में गमी के बावजूद वोट देने पहुंचे और मिसाल पेश की. घर में शुक्रवार को वृद्धा की मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार कर परिवार वोट देने पहुंचा.

Vote after performing last rites
Vote after performing last rites
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST

घर में सुबह हुई मौत, परिवार ने दोपहर में डाला वोट.

नागौर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत राजसमंद लोकसभा सीट के लिए मतदान आज संपन्न हो गया है. इस बीच नागौर से एक परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. घर में गमी के बाद भी परिवार ने वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई. जहां परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने वोट डाला.

परिवार के 36 लोगों ने दिया वोट : दरअसल मेड़ता राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आता है. मेड़ता के उदावत परिवार में हनुमान उदावत की पत्नी शरबती कंवर (75) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. परिवार के लोगों ने दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया. मृतका के बेटे हरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में मौत होने के बाद परिजन दुविधा में थे, लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के तुरंत बाद सभी लोग बूथ पर पहुंचे. उदावत परिवार के 36 लोगों ने वोटिंग की है. सभी नंगे पांव वोट देने के लिए मेड़ता सिटी स्थित बूथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.

इसे भी पढ़ें. राजस्थान में पति का दाह संस्कार करने के एक घंटे बाद पत्नी ने किया मतदान

सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर वोटिंग : सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जांगिड़ की प्रेरणा से मृतका के पुत्र हरेंद्र सिंह ने हिम्मत दिखाई और सामाजिक बंधनों को तोड़कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया. ये घटना पूरे गांव ही नहीं सभी के मिसाल बन गई है. मेड़ता के लोग भी उदावत परिवार के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि बांसवाड़ा में एक महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए पति का अंतिम संस्कार कर एक घंटे बाद मतदान किया.

घर में सुबह हुई मौत, परिवार ने दोपहर में डाला वोट.

नागौर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत राजसमंद लोकसभा सीट के लिए मतदान आज संपन्न हो गया है. इस बीच नागौर से एक परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. घर में गमी के बाद भी परिवार ने वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई. जहां परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने वोट डाला.

परिवार के 36 लोगों ने दिया वोट : दरअसल मेड़ता राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आता है. मेड़ता के उदावत परिवार में हनुमान उदावत की पत्नी शरबती कंवर (75) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. परिवार के लोगों ने दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया. मृतका के बेटे हरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में मौत होने के बाद परिजन दुविधा में थे, लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के तुरंत बाद सभी लोग बूथ पर पहुंचे. उदावत परिवार के 36 लोगों ने वोटिंग की है. सभी नंगे पांव वोट देने के लिए मेड़ता सिटी स्थित बूथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.

इसे भी पढ़ें. राजस्थान में पति का दाह संस्कार करने के एक घंटे बाद पत्नी ने किया मतदान

सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर वोटिंग : सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जांगिड़ की प्रेरणा से मृतका के पुत्र हरेंद्र सिंह ने हिम्मत दिखाई और सामाजिक बंधनों को तोड़कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया. ये घटना पूरे गांव ही नहीं सभी के मिसाल बन गई है. मेड़ता के लोग भी उदावत परिवार के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि बांसवाड़ा में एक महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए पति का अंतिम संस्कार कर एक घंटे बाद मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.