ETV Bharat / state

प्रहलाद गुंजल ने डाला वोट, बोले- मैं जीत रहा हूं, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Kota Bundi Lok Sabha constituency कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने अपने गांव बंधा धर्मपुरा में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद गुंजल ने दावा किया कि उनकी जीत निश्चित है. उन्होंने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए.

Kota Bundi Lok Sabha constituency
Kota Bundi Lok Sabha constituency
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 4:23 PM IST

प्रहलाद गुंजल ने डाला वोट.

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं. मतदाता बढ़ चढ़कर मतदन कर रहे हैं. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी अपना वोट बंधा धर्मपुरा गांव में डाला. गुंजल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद प्रहलाद गुंजल कोटा शहर के अलग-अलग बूथों में जाकर पोलिंग की व्यवस्थाओं का जायजा टीम के साथ ले रहे हैं.

मतदान के बाद गुंजल ने कहा कि "मैं चुनाव जीत रहा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला का चेहरा बेनकाब हो गया है. मैं जीतूंगा, भारतीय जनता पार्टी में घबराहट है. सरकार के खिलाफ गुस्सा है. परिणाम हमारे पक्ष में आएगा. सुबह से हम शिकायत कर रहे हैं, कलेक्टर को चार बार कह चुके हैं." एक सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि "ओम बिरला का चेहरा बेनकाब हो गया है. यह मायने नहीं रखता कि वह अब क्या बोल रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "चोर की दाढ़ी में तिनका है. पहले कोटा में सांप्रदायिक दंगे कराकर वोट लेने की चेष्टा की गई. इसके बाद गुर्जर, मीणा को लड़ाने के लिए काम किया गया."

इसे भी पढ़ें-ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदाता बीजेपी की गलत नीतियों से ऊब गया है : मतदाताओं ने वीवीपेट की पर्ची की शिकायत पर प्रहलाद गुंजल बूथ पर पहुंचे और उन्होंने स्टाफ से बातचीत की. गुंजल ने आरोप लगाया कि केशोरायपाटन विधानसभा के रोटेड़ा में एक अध्यापक मतदान केंद्र के अंदर भाजपा का प्रचार कर रहा है, जिसे हटाने की उन्होंने मांग की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह स्टाफ पोलिंग में सहयोग नहीं कर रहा है. इसी के चलते नुकसान हो रहा है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चुनाव के दौरान किया जा रहा है.

प्रहलाद गुंजल ने डाला वोट.

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं. मतदाता बढ़ चढ़कर मतदन कर रहे हैं. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी अपना वोट बंधा धर्मपुरा गांव में डाला. गुंजल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद प्रहलाद गुंजल कोटा शहर के अलग-अलग बूथों में जाकर पोलिंग की व्यवस्थाओं का जायजा टीम के साथ ले रहे हैं.

मतदान के बाद गुंजल ने कहा कि "मैं चुनाव जीत रहा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला का चेहरा बेनकाब हो गया है. मैं जीतूंगा, भारतीय जनता पार्टी में घबराहट है. सरकार के खिलाफ गुस्सा है. परिणाम हमारे पक्ष में आएगा. सुबह से हम शिकायत कर रहे हैं, कलेक्टर को चार बार कह चुके हैं." एक सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि "ओम बिरला का चेहरा बेनकाब हो गया है. यह मायने नहीं रखता कि वह अब क्या बोल रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "चोर की दाढ़ी में तिनका है. पहले कोटा में सांप्रदायिक दंगे कराकर वोट लेने की चेष्टा की गई. इसके बाद गुर्जर, मीणा को लड़ाने के लिए काम किया गया."

इसे भी पढ़ें-ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदाता बीजेपी की गलत नीतियों से ऊब गया है : मतदाताओं ने वीवीपेट की पर्ची की शिकायत पर प्रहलाद गुंजल बूथ पर पहुंचे और उन्होंने स्टाफ से बातचीत की. गुंजल ने आरोप लगाया कि केशोरायपाटन विधानसभा के रोटेड़ा में एक अध्यापक मतदान केंद्र के अंदर भाजपा का प्रचार कर रहा है, जिसे हटाने की उन्होंने मांग की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह स्टाफ पोलिंग में सहयोग नहीं कर रहा है. इसी के चलते नुकसान हो रहा है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चुनाव के दौरान किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.