ETV Bharat / state

कांग्रेस सुस्त, बीजेपी ने दी चुनाव प्रचार को धार, अगले 7 दिन मोदी-योगी सहित 7 बड़े नेता भरेंगे हुंकार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP Leaders in Rajasthan, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां बीजेपी ने राजस्थान में पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं कांग्रेस इस दिशा में सुस्त चाल चल रही है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के मैराथन दौरे शुरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में अगले 7 दिनों में मोदी-योगी सहित 7 से जायदा बड़े नेता चुनावी अभियान को धार देंगे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 5:05 PM IST

नारायण पंचारिया का बयान...

जयपुर. लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक के बाद एक स्टार प्रचार सभाओं के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा करने में जुटे है. राजस्थान में भाजपा की ओर से पीएम मोदी, शाह और नड्डा के दौरे हो चुके हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक चुनाव प्रचार में सुस्त दिखाई दे रही है. खड़गे के चितौड़गढ़ नामांकन रैली को छोड़ दें तो अभी तक दूसरा बड़ा कांग्रेस का नेता प्रचार के लिए नहीं आया.

हालांकि, चुनावी सभा के नाम पर कल यानी 6 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर में सभा कर चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. जबकि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी दो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश में एक-एक चुनावी सभा हो चुकी है. इतना ही नहीं, अगले 7 सात दिन में मोदी-योगी सहित भाजपा के 7 से ज्यादा बड़े नेताओं के दौरे तय हो गए हैं.

7 दिन 7 स्टार प्रचारक देंगे चुनावी अभियान को धार : चुनाव प्रचार प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे लगातार जारी हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में खड़गे, सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के आलावा कोई नेता नहीं है जो प्रचार के लिए आ रहा हो. इसमें भी इन्हें सुनने के लिए कोई जनता आने वाली नहीं है. वहींं, दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है. देश की जनता ने मन बना लिया है, अपने लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए.

BJP Leaders in Rajasthan
राजस्थान के रण में भाजपा के दिग्गज...

पंचारिया ने कहा कि स्टार प्रचारकों के दौरे और बढ़ेंगे. पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्र में पीएम मोदी सहित नए बड़े नेताओं के दौरे तय हो रहे हैं. इसी कड़ी में 6 अप्रैल को पीएम मोदी पुष्कर में सभा करेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोलायत और पिलानी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं, इसी दिन राजनाथ सिंह जयपुर में मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे. इसी दिन 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान दौरे पर रहेंगे. योगी सीकर, भरतपुर और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इसी सप्ताह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा का कार्यक्रम तय हो रहा है. इसी सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर और नितिन गडकरी का जयपुर ग्रामीण और गंगानगर का दौरा प्रस्तावित है. इसके बाद 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल के समर्थन में रोड शो करेंगे.

पढ़ें : शेखावत भारत को अमेरिका-इंग्लैंड बना रहे, उचियारड़ा कर रहे पाकिस्तान से तुलना - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस सुस्त : बीजेपी के नेता पहले चरण के चुनाव के लिए एक के बाद एक रोड शो और जनसभा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अभी तक कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी भी केंद्रीय नेता की सभा और रैली आयोजित नहीं हुई है. हालांकि, 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस की सोनिया-प्रियंका गांधी की जनसभा के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे. इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. चितौड़गढ़ को छोड़ दें तो मतदान के लिए नामांकन के दौरान कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी के नॉमिनेशन के समय कोई केंद्रीय नेता मौजूद नहीं रहा. कुछ जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नामांकन सभाओं के जरिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया.

नारायण पंचारिया का बयान...

जयपुर. लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक के बाद एक स्टार प्रचार सभाओं के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा करने में जुटे है. राजस्थान में भाजपा की ओर से पीएम मोदी, शाह और नड्डा के दौरे हो चुके हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक चुनाव प्रचार में सुस्त दिखाई दे रही है. खड़गे के चितौड़गढ़ नामांकन रैली को छोड़ दें तो अभी तक दूसरा बड़ा कांग्रेस का नेता प्रचार के लिए नहीं आया.

हालांकि, चुनावी सभा के नाम पर कल यानी 6 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर में सभा कर चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. जबकि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी दो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश में एक-एक चुनावी सभा हो चुकी है. इतना ही नहीं, अगले 7 सात दिन में मोदी-योगी सहित भाजपा के 7 से ज्यादा बड़े नेताओं के दौरे तय हो गए हैं.

7 दिन 7 स्टार प्रचारक देंगे चुनावी अभियान को धार : चुनाव प्रचार प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे लगातार जारी हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में खड़गे, सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के आलावा कोई नेता नहीं है जो प्रचार के लिए आ रहा हो. इसमें भी इन्हें सुनने के लिए कोई जनता आने वाली नहीं है. वहींं, दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है. देश की जनता ने मन बना लिया है, अपने लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए.

BJP Leaders in Rajasthan
राजस्थान के रण में भाजपा के दिग्गज...

पंचारिया ने कहा कि स्टार प्रचारकों के दौरे और बढ़ेंगे. पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्र में पीएम मोदी सहित नए बड़े नेताओं के दौरे तय हो रहे हैं. इसी कड़ी में 6 अप्रैल को पीएम मोदी पुष्कर में सभा करेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोलायत और पिलानी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं, इसी दिन राजनाथ सिंह जयपुर में मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे. इसी दिन 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान दौरे पर रहेंगे. योगी सीकर, भरतपुर और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इसी सप्ताह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा का कार्यक्रम तय हो रहा है. इसी सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर और नितिन गडकरी का जयपुर ग्रामीण और गंगानगर का दौरा प्रस्तावित है. इसके बाद 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल के समर्थन में रोड शो करेंगे.

पढ़ें : शेखावत भारत को अमेरिका-इंग्लैंड बना रहे, उचियारड़ा कर रहे पाकिस्तान से तुलना - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस सुस्त : बीजेपी के नेता पहले चरण के चुनाव के लिए एक के बाद एक रोड शो और जनसभा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अभी तक कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी भी केंद्रीय नेता की सभा और रैली आयोजित नहीं हुई है. हालांकि, 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस की सोनिया-प्रियंका गांधी की जनसभा के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे. इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. चितौड़गढ़ को छोड़ दें तो मतदान के लिए नामांकन के दौरान कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी के नॉमिनेशन के समय कोई केंद्रीय नेता मौजूद नहीं रहा. कुछ जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नामांकन सभाओं के जरिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.