ETV Bharat / state

हमारी स्कीमों को आज भी लोग कर रहे याद, भाजपा बोल रही झूठ पर झूठ : अशोक गहलोत - Ashok gehlot on BJP - ASHOK GEHLOT ON BJP

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिवाना के कृषि मंडी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला.

Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat
Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 7:50 PM IST

सिवाना (बालोतरा). बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का त्रिकोणीय मुकबला है. सभी दल अपने प्रत्याशी जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हैं. सीएम के लगातार दौरे के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी जनसभाएं भी लगातार हो रही हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिवाना में जनसभा को संबोधित किया.

चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "भाजपा के लोग झूठ बोल-बोल गुमराह कर रहे हैं. जनता के लिए हमने 25 लाख का बीमा दिया था, जो हिन्दुस्तान तो क्या पूरी दुनियां में कहीं ऐसा बीमा नहीं था. हमने अन्नपूर्णा किट दिए, जिसमें खाने-पीन की सामग्री थी और जिस पर मेरा फोटो था. उसको हटा देते, लेकिन स्कीम को ही बंद कर दिया.

उन्होंने आगे कहा 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को निकाल दिया. राजीव गांधी के नाम की जगह नरेंद्र मोदी कर देते. यह भाजपा वाले तो तमाशे कर रहे हैं. लोग जान गए हैं. बीजेपी वालों को राज करना नहीं आता. पिछले लोकसभा चुनावों में राजस्थान से 24 सीट जीते, एक काम करवाया हो तो बताएं." साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं को लोग आज भी याद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-अशोक गहलोत का तंज, बोले- भ्रष्टाचार और श्रीराम की भक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही बीजेपी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

हमारी योजनाओं को जनता याद कर रही है : अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए. विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने अभूतपूर्व योजनाएं दी थीं, जिसको प्रदेश की जनता याद कर रही है.

सिवाना (बालोतरा). बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का त्रिकोणीय मुकबला है. सभी दल अपने प्रत्याशी जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हैं. सीएम के लगातार दौरे के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी जनसभाएं भी लगातार हो रही हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिवाना में जनसभा को संबोधित किया.

चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "भाजपा के लोग झूठ बोल-बोल गुमराह कर रहे हैं. जनता के लिए हमने 25 लाख का बीमा दिया था, जो हिन्दुस्तान तो क्या पूरी दुनियां में कहीं ऐसा बीमा नहीं था. हमने अन्नपूर्णा किट दिए, जिसमें खाने-पीन की सामग्री थी और जिस पर मेरा फोटो था. उसको हटा देते, लेकिन स्कीम को ही बंद कर दिया.

उन्होंने आगे कहा 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को निकाल दिया. राजीव गांधी के नाम की जगह नरेंद्र मोदी कर देते. यह भाजपा वाले तो तमाशे कर रहे हैं. लोग जान गए हैं. बीजेपी वालों को राज करना नहीं आता. पिछले लोकसभा चुनावों में राजस्थान से 24 सीट जीते, एक काम करवाया हो तो बताएं." साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं को लोग आज भी याद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-अशोक गहलोत का तंज, बोले- भ्रष्टाचार और श्रीराम की भक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही बीजेपी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

हमारी योजनाओं को जनता याद कर रही है : अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए. विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने अभूतपूर्व योजनाएं दी थीं, जिसको प्रदेश की जनता याद कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.