ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में इस बार कम हुआ मतदान, 2019 के मुकाबले करीब 5 फीसदी घटी वोटिंग - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

BHILWARA Loksabha seat, लोकसभा सीट भीलवाड़ा के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के 21 लाख 47 हजार 159 मतदाताओं में से 12 लाख 96 हजार 228 मतदाताओं ने ही मतदान किया. यानी 8 लाख 50 हजार 931 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इस बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 60.37 फीसदी मतदान हुआ है.

BHILWARA LOKSABHA SEAT
भीलवाड़ा में 60.37 फीसदी मतदान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 9:15 AM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है, जहां इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के बीच है. लोकसभा सीट भीलवाड़ा के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के 21 लाख 47 हजार 159 मतदाताओं में से 12 लाख 96 हजार 228 मतदाताओं ने ही मतदान किया. यानी 8 लाख 50 हजार 931 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इस बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 60.37 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार हुए मतदान में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया है. लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों का 60.83 व महिला 59. 90 प्रतिशत मतदान रहा है.

बता दें कि लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान भीलवाड़ा शहर विधानसभा में व सबसे कम मतदान सहाड़ा विधानसभा में हुआ है. निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार शाम को संभावित मतदान प्रतिशत 60.10 फीसदी बताया था. शनिवार शाम जारी की सूची में 60.37 फीसदी मतदान बताया गया है.

इसे भी पढ़ें : भीलवाड़ा में पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत, वोटिंग के लिए कतार में खड़ा था - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2019 के मुकाबले घटा मतदान : भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान कम हुआ है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 65.51 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं इस बार 60.37 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में गत लोक सभा चुनाव की तुलना में 5.14 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. वहीं, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में से तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रही है. आसींद, माण्डल व सहाडा में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है, जहां इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के बीच है. लोकसभा सीट भीलवाड़ा के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के 21 लाख 47 हजार 159 मतदाताओं में से 12 लाख 96 हजार 228 मतदाताओं ने ही मतदान किया. यानी 8 लाख 50 हजार 931 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इस बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 60.37 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार हुए मतदान में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया है. लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों का 60.83 व महिला 59. 90 प्रतिशत मतदान रहा है.

बता दें कि लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान भीलवाड़ा शहर विधानसभा में व सबसे कम मतदान सहाड़ा विधानसभा में हुआ है. निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार शाम को संभावित मतदान प्रतिशत 60.10 फीसदी बताया था. शनिवार शाम जारी की सूची में 60.37 फीसदी मतदान बताया गया है.

इसे भी पढ़ें : भीलवाड़ा में पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत, वोटिंग के लिए कतार में खड़ा था - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2019 के मुकाबले घटा मतदान : भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान कम हुआ है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 65.51 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं इस बार 60.37 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में गत लोक सभा चुनाव की तुलना में 5.14 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. वहीं, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में से तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रही है. आसींद, माण्डल व सहाडा में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.