जयपुर. राजस्थान की 13 सीटों पर आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए आज इन 13 सीटों पर 28 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से करीब 14 हजार मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. एडीजी (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने बताया कि दूसरे मतदान केंद्रों पर जहां पुलिस के जवान तैनात होंगे. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के जवानों के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के सशस्त्र जवानों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इस बार पुलिस ने खास प्रयोग किया है. ऐसे बूथों के लिए क्रिटिकल क्लस्टर मोबाइल टीम बनाई गई है. जो मतदान प्रक्रिया के दौरान दिनभर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर गश्त करती रहेगी.
जहां दो बूथ, वहां अतिरिक्त जाब्ता : अब तक दो मतदान बूथ वाले मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात नहीं किया जाता था. लेकिन इस बार ऐसे परिसर जहां दो मतदान बूथ हैं. वहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. ऐसे बूथों पर होमगार्ड्स के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि इस बार सुरक्षा के मल्टीलेयर इंतजाम किए गए हैं. रेंज और जिलों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है. आरएसी के जवान भी पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं. ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, 152 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला
सोशल मीडिया पर लगातार नजर : सोशल मीडिया की निगरानी के लिए एक अलग से टीम बनाई गई है. हर जिले में एक-एक टीम है. जो सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी एक टीम बनाई गई है. जिलों से जैसे ही कोई आपत्तिजनक पोस्ट या फेक न्यूज की जानकारी मिलती है. उसे वेरिफाई करके स्टेट कोर्डिनेटर के पास भेजा जाता है. स्टेट कोर्डिनेटर उस न्यूज या आपत्तिजनक कंटेंट को हटवाने का काम करता है. इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रखी जा रही है और कार्रवाई की जा रही है.