जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. क्या आम और क्या खास सभी इस लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साह के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मतदान किया. राज्यपाल मतदान के लिए सी स्कीम, सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचे, उन्होंने वहां अपना मतदान किया. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की, इसके साथ उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पावन पर्व, मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझ मतदान के लिए घर निकलना चाहिए.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाद में कहा कि मतदान भारत के हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं कर्तव्य है. इसी से लोकतंत्र सशक्त होता है,उन्होंने संविधान की उद्देशिका के प्रारंभ "हम भारत के लोग" की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का अर्थ ही हम सबसे है. लोकतंत्र में जनता और उसका मत ही प्रमुख है, उन्होंने स्वयं और दूसरों को प्रेरित कर मतदान के लिए जागरूक किए जाने का आह्वान किया. मिश्र ने कहा कि मतदान दिवस लोकतंत्र का पावन पर्व है, उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की. पिछले कुछ सालों में महिलाओं मतदाताओं की बढ़ती संख्या पर मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र के लिए ये अच्छे संकेत है कि आधी आबादी भी अब बढ़ चढ़कर इस माहपूर्व में आहुति दे रही हैं. उन्होंने कहा एक मजबूत और सशक्त सरकार कानने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी.