ETV Bharat / state

अशोक गहलोत का तंज, बोले- भ्रष्टाचार और श्रीराम की भक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही बीजेपी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Jhalawar Baran Lok Sabha Seat, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा. शनिवार को बारां में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार और श्रीराम की भक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है. देश का हर व्यक्ति राम भक्त है, लेकिन बीजेपी नहीं मानती.

Ashok Gehlot Alleged BJP
Ashok Gehlot Alleged BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 7:38 PM IST

गहलोत-डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला...

बारां. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बारां जिले के छीपाबड़ौद में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में चुनावी रैली आयोजित हुई. इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या हम राम भक्त नहीं हैं ? देश का हर व्यक्ति राम भक्त है, लेकिन बीजेपी नहीं मानती है. बीजेपी सर्टिफिकेट देती है.

उन्होंने निशाना साधते हुए आगे कहा कि भाजपा ने एक वॉशिंग मशीन लगाई हुई है, जिसके लिए पहले वह कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं को भ्रष्टाचारी बताती है. बाद में यह नेता जब बीजेपी ज्वॉइन कर लेते हैं, तब मशीन में घूल जाते हैं. ऐसा कब तक चलेगा. देश के दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हुए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए इन्होंने देश लूट लिया है. सीबीआई और ईडी के जरिए धमकाया, इसके बाद हजारों-करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिया.

पढ़ें : गहलोत ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर दौरे पर उठाया सवाल, कन्हैया हत्याकांड पर कही ये बड़ी बात - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

अशोक गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को गारंटी कार्ड बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसमें हर महिला को एक लाख रुपए सालाना मिलेंगे. नौजवानों को रोजगार की बात इसमें कही गई है और स्किल डेवलप करने के लिए भी सरकार युवाओं की मदद करेगी. उन्होंने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उर्मिला जैन भाया की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन्हें उम्मीदवार बनाया और शानदार कैंपेनिंग यह लोग कर रहे हैं. राजनीतिक साथ-साथ सेवाभावी दंपती हैं. पशु, पक्षी और गायों की सेवा कर रहे हैं.

पहले चरण के बाद मोदी ने किया जवाब-तलब : चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है और देश की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव शुक्रवार को हुए थे. डोटासरा ने दावा किया कि देश की 102 सीटों पर चुनाव हुए हैं, इसमें बीजेपी की हालत खराब बताई जा रही है. इसके चलते भाजपा के कई नेताओं का चेहरा पीला पड़ गया है. इन नेताओं के पास दिल्ली से टेलीफोन आने लग गए हैं. भाजपा के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर पूछा है कि इतनी वोटिंग कम क्यों हुई और बीजेपी की क्या स्थिति है. राजस्थान के भाजपा नेताओं से जवाब-तलब किया गया है.

मुकदमों से डरने वाले नहीं, प्रतिकार करेंगे : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा शासन आने के बाद बारां जिले में कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. इस जोर-जुल्म पर जितना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां पर हमारा खून भी बहेगा. हम इसका जमकर प्रतिकार करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा. साथ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीतने वाला प्रत्याशी समस्याओं का समाधान करेगा.

गहलोत-डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला...

बारां. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बारां जिले के छीपाबड़ौद में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में चुनावी रैली आयोजित हुई. इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या हम राम भक्त नहीं हैं ? देश का हर व्यक्ति राम भक्त है, लेकिन बीजेपी नहीं मानती है. बीजेपी सर्टिफिकेट देती है.

उन्होंने निशाना साधते हुए आगे कहा कि भाजपा ने एक वॉशिंग मशीन लगाई हुई है, जिसके लिए पहले वह कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं को भ्रष्टाचारी बताती है. बाद में यह नेता जब बीजेपी ज्वॉइन कर लेते हैं, तब मशीन में घूल जाते हैं. ऐसा कब तक चलेगा. देश के दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हुए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए इन्होंने देश लूट लिया है. सीबीआई और ईडी के जरिए धमकाया, इसके बाद हजारों-करोड़ों रुपए इकट्ठा कर लिया.

पढ़ें : गहलोत ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर दौरे पर उठाया सवाल, कन्हैया हत्याकांड पर कही ये बड़ी बात - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

अशोक गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को गारंटी कार्ड बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसमें हर महिला को एक लाख रुपए सालाना मिलेंगे. नौजवानों को रोजगार की बात इसमें कही गई है और स्किल डेवलप करने के लिए भी सरकार युवाओं की मदद करेगी. उन्होंने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उर्मिला जैन भाया की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन्हें उम्मीदवार बनाया और शानदार कैंपेनिंग यह लोग कर रहे हैं. राजनीतिक साथ-साथ सेवाभावी दंपती हैं. पशु, पक्षी और गायों की सेवा कर रहे हैं.

पहले चरण के बाद मोदी ने किया जवाब-तलब : चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है और देश की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव शुक्रवार को हुए थे. डोटासरा ने दावा किया कि देश की 102 सीटों पर चुनाव हुए हैं, इसमें बीजेपी की हालत खराब बताई जा रही है. इसके चलते भाजपा के कई नेताओं का चेहरा पीला पड़ गया है. इन नेताओं के पास दिल्ली से टेलीफोन आने लग गए हैं. भाजपा के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर पूछा है कि इतनी वोटिंग कम क्यों हुई और बीजेपी की क्या स्थिति है. राजस्थान के भाजपा नेताओं से जवाब-तलब किया गया है.

मुकदमों से डरने वाले नहीं, प्रतिकार करेंगे : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा शासन आने के बाद बारां जिले में कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. इस जोर-जुल्म पर जितना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां पर हमारा खून भी बहेगा. हम इसका जमकर प्रतिकार करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा. साथ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीतने वाला प्रत्याशी समस्याओं का समाधान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.