ETV Bharat / state

कुत्तों से डरकर चढ़े रेलवे ट्रैक पर, मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूमों की मौत

जोधपुर में जर्मन शेफर्ड से बचने के लिए भागे दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों और लोगों ने प्रदर्शन किया, उसके बाद जर्मन शेफर्ड को नगर निगम की टीम ले गई.

2 innocent children died after being hit by a goods train
मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूमों की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:28 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. शहर के बनाड़ रोड स्थित आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी के दो बच्चों की शुक्रवार दोपहर को घर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. छात्र जब गली से गुजर रहे थे, तो वहां एक घर के दो पालतू जर्मन शेफर्ड उनके पीछे पड़ गए. उनसे बचने के लिए दोनों छात्र-छात्रा दौड़कर ट्रैक पर आ गए, जहां से गुजर रही एक मालगाड़ी ने उन्हें चपेटे में ले लिया. हादसा जोधपुर के माता का थान इलाके में हुआ.

शवों को देख ट्रैक पर बिलख पड़े परिजन : हादसे की जानकारी पर एसीपी मंडोर पीयूष कविया मौके पर पहुंचे. छात्रा अनन्या कंवर और छात्र युवराज सिंह बनाड़ के गणेश पुरा के रहने वाले थे. वे दोनों आर्मी चिल्ड्रन अकादमी में 5वीं और 7वीं क्लास में पढ़ते थे. दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से लौट रहे थे. रास्ते में कुछ पालतू कुत्ते पीछे पड़ गए. डरकर दोनों भागने लगे. भागते-भागते तीन बच्चे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए.

इस दौरान जोधपुर बनाड़ कैंट स्टेशन के 50 मीटर की दूरी पर अनन्या और युवराज मालगाड़ी से कट गए, जबकि बाकी दो बाल-बाल बच गए. जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता आर्मी से रिटायर प्रेम सिंह, उसके मामा भवानी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. बच्चों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े और ट्रैक पर ही बैठ गए. वहीं, युवराज के पिता मदन सिंह कर्नाटक में है. उन्हें कॉल करके हादसे की जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गाय को बचाने के लिए चढ़ी थी रेलवे ट्रैक पर

चारों कुत्तों को साथ ले गई निगम की टीम : जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा अनन्या अपने मामा के पास जोधपुर में रहती थी. जानकारी मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे. घटना को लेकर रोष जताते हुए बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए. बच्ची के पिता ने कुत्तों के मालिक पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने परिजनों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद प्रशासन ने नगर निगम के डॉग कैप्चर को मौके पर बुलाया, जो चारों पालतू कुत्तों को पकड़ कर ले गए. इसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. अंततः पुलिस कुत्तों के मालिक ओमप्रकाश राठी को भी थाने लेकर चली गई.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. शहर के बनाड़ रोड स्थित आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी के दो बच्चों की शुक्रवार दोपहर को घर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. छात्र जब गली से गुजर रहे थे, तो वहां एक घर के दो पालतू जर्मन शेफर्ड उनके पीछे पड़ गए. उनसे बचने के लिए दोनों छात्र-छात्रा दौड़कर ट्रैक पर आ गए, जहां से गुजर रही एक मालगाड़ी ने उन्हें चपेटे में ले लिया. हादसा जोधपुर के माता का थान इलाके में हुआ.

शवों को देख ट्रैक पर बिलख पड़े परिजन : हादसे की जानकारी पर एसीपी मंडोर पीयूष कविया मौके पर पहुंचे. छात्रा अनन्या कंवर और छात्र युवराज सिंह बनाड़ के गणेश पुरा के रहने वाले थे. वे दोनों आर्मी चिल्ड्रन अकादमी में 5वीं और 7वीं क्लास में पढ़ते थे. दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल से लौट रहे थे. रास्ते में कुछ पालतू कुत्ते पीछे पड़ गए. डरकर दोनों भागने लगे. भागते-भागते तीन बच्चे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए.

इस दौरान जोधपुर बनाड़ कैंट स्टेशन के 50 मीटर की दूरी पर अनन्या और युवराज मालगाड़ी से कट गए, जबकि बाकी दो बाल-बाल बच गए. जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता आर्मी से रिटायर प्रेम सिंह, उसके मामा भवानी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. बच्चों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े और ट्रैक पर ही बैठ गए. वहीं, युवराज के पिता मदन सिंह कर्नाटक में है. उन्हें कॉल करके हादसे की जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गाय को बचाने के लिए चढ़ी थी रेलवे ट्रैक पर

चारों कुत्तों को साथ ले गई निगम की टीम : जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा अनन्या अपने मामा के पास जोधपुर में रहती थी. जानकारी मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे. घटना को लेकर रोष जताते हुए बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए. बच्ची के पिता ने कुत्तों के मालिक पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने परिजनों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद प्रशासन ने नगर निगम के डॉग कैप्चर को मौके पर बुलाया, जो चारों पालतू कुत्तों को पकड़ कर ले गए. इसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. अंततः पुलिस कुत्तों के मालिक ओमप्रकाश राठी को भी थाने लेकर चली गई.

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.