जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 135 रनों से हराकर 4 मैचों की टी20I सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 284 रनों का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 148 के स्कोर पर ढेर हो गई और 135 रनों से मैच हार गई.
भारत ने 135 रनों से जीता मैच
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 284 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना था. लेकिन, वह 148 रनों ही बना पाई और 135 रनों से मैच हार गई. यह रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की टी20I में सबसे बड़ी हार है.
A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.
Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी टी20I हार (रनों के लिहाज से)
- 135 बनाम भारत जोहानिसबर्ग 2024 *
- 111 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2023
- 107 बनाम ऑस्ट्रेलिया जोबर्ग 2020
- 106 बनाम भारत जोबर्ग 2023
वहीं, भारत के लिए रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन की जीत और 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन की जीत के बाद.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Congratulations to #TeamIndia on winning the #SAvIND T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj pic.twitter.com/oiprSZ8aI2
तिलक वर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से तीसरे नंबर पर खेलने की इच्छा जताई थी और इस नंबर पर खेलते हुए लगातार दो पारियों में शतक ठोक दिया. तिलक वर्मा ने इस सीरीज में 4 पारियों में 280 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई.
4 innings
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
280 runs 🙌
Two outstanding 🔙 to 🔙 T20I Hundreds 💯
Tilak Varma is named the Player of the Series 🥳
Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij
संजू सैमसन और तिलक वर्मा लगाए शतक
इस भारत के लिए पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की थी. अभिषेक 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारत ने कोई और विकेट नहीं गंवाया. संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रन की नाबाद साझेदारी कर दी. संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया.
2⃣nd TON of the series 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
3⃣rd TON in T20Is 💪 💪
𝗦𝗮𝗻𝗷𝘂 𝗦𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻 - 𝗧𝗮𝗸𝗲 𝗔 𝗕𝗼𝘄 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/aT3Md069P1
संजू ने भारत के लिए 56 गेंदों में पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 9 छक्कों के साथ अपने दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. इसके साथ ही वो भारत के लिए लगातार दो टी20 मैचों में बैक टू बैक शतक लगाने वाले संजू सैमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए है. इनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने 1 विकेट पर 283 रन बनाए.
💯!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗶𝘀 𝘀𝗲𝗻𝘀𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗶𝗹𝗮𝗸 𝗩𝗮𝗿𝗺𝗮! 🙌 🙌
A 41-ball TON for him! 🔥 🔥
His 2⃣nd successive hundred! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/EnAEgAe0iY
अर्शदीप और हार्दिक ने झटके शुरुआती विकेट
भारत से मिले 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत रीजा हेंड्रिक्स और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की. भारत को पहली सफलता पारी के पहले ही ओवर में मिल गई. अर्शदीप सिंह ने हेंड्रिक्स को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान एडेन मार्करम आए.
9⃣ 🤝 7⃣2⃣
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Sanju Samson 🤝 Tilak Varma
𝗜𝗻 𝗙𝗿𝗮𝗺𝗲: The ONLY two Indians to score 2⃣ successive T20I 💯s 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/lvm31r6s5c
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की अंतिम बॉल पर रयान रिकेल्टन को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.