जयपुर. राजस्थान आवासन मण्डल ने बीते 10 महीने से बंद पड़ी बुधवार नीलामी योजना को एक बार फिर शुरू किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने प्रीमियम प्रॉपर्टी का ऑक्शन भी शुरू किया है. वहीं बोर्ड की बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स (बीएसआर) को 2013 के बाद रिवाइस करते हुए बीएसआर 2024 जारी किया है. बोर्ड में अब इन्हीं रेट्स के हिसाब से काम होगा. ये रेट्स जुलाई महीने से लागू होंगी. इसमें नॉन बीएसआर आइटम को भी शामिल किया गया है.
राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेशभर में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए एकीकृत बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स यानी BSR-2024 तय कर दी गई है. इस BSR-2024 का विमोचन बोर्ड अध्यक्ष टी रविकांत ने किया. अब तक राजस्थान आवासन मंडल की ओर से हाउसिंग बोर्ड BSR-2013 पर कार्य करवाए जा रहे थे. अब बाजार दरें बढ़ने के कारण मंडल हाउसिंग बोर्ड BSR 2024 को 1 जुलाई, 2024 से प्रदेशभर में लागू करेगा.
पढ़ें: राजस्थान आवासन मंडल ने 12 दिन में बेची 1 हजार 213 संपत्तियां, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी रविकांत ने बताया कि अब तक वर्क ऑर्डर रेट बीएसआर से 20% से 40% ऊपर आ रही थीं. इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग एजेंसी का अध्ययन करते लेटेस्ट बीएसआर तैयार किया गया है. इससे हाउसिंग बोर्ड के कार्य में एकरूपता आएगी. 1 जुलाई से ये रेट्स लागू होंगी. ये पीडब्ल्यूडी की बीएसआर से भिन्न हैं. क्योंकि आवासन मंडल का काम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनाने का है. इसमें अब नॉन बीएसआर आइटम को भी शामिल किया गया है.
पढ़ें: मलमास के बुधवार को भी बिकीं 246 संपत्तियां, हाउसिंग बोर्ड को मिला 31 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व
उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तय की गई बीएसआर के तहत बिल्डिंग वर्क्स, सेनिटरी वर्क्स, इलेक्ट्रिक वर्क्स, लिफ्ट वर्क्स, हाॅर्टिकल्चर वर्क्स, रोड वर्क्स और अन्य विविध कार्य करवाए जाएंगे. आवासन मंडल की ओर से करवाए जाने वाले कई कार्यों के लिए अब तक मार्केट रेट्स पर निर्भरता बनी रहती है. लेकिन BSR के तय होने से अब ये निर्भरता खत्म होगी और सभी कार्य इन्हीं रेट्स के हिसाब से करवाए जा सकेंगे.
वहीं हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आचार संहिता खत्म होने के साथ ही अब बुधवार नीलामी और प्रीमियम प्रॉपर्टी की ऑक्शन भी शुरू कर दी गई है. पहले बुधवार को ही मंडल को करीब 35 करोड़ की आय हुई. इसे और एग्रेसिव तरीके से आगे बढ़ाने की योजना है. इसके साथ ही मंडल का क्वालिटी कंट्रोल पर विशेष ध्यान है. विजिलेंस टीम को भी सशक्त किया जाएगा. साथ ही हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों पर भी जल्द भर्ती कर दी जाएगी. इसी तरह 53 पदों पर आरपीएससी को जो अभ्यर्थना जानी है, उस पर भी काम किया जा रहा है.