ETV Bharat / state

योजना भवन में मिली नकदी और सोने के मामले में संयुक्त निदेशक की जमानत याचिका खारिज - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

राजस्थान हाईकोर्ट ने योजना भवन के बेसमेंट में मिली नकदी और सोना के मामले में डीओआईटी के तत्कालीन संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

HIGH COURT REJECTS BAIL PLEA,  BAIL PLEA OF ​​JOINT DIRECTOR
राजस्थान हाईकोर्ट . (Etv Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 8:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने योजना भवन के बेसमेंट में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलोग्राम सोने के मामले में ईडी में दर्ज प्रकरण में डीओआईटी के तत्कालीन संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को राहत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस प्रवीर भटनागर की अवकाशकालीन एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

जमानत याचिका में कहा गया कि योजना भवन की बेसमेंट में रखी अलमारी से बरामद धनराशि और सोने से उसका कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा ईडी ने उसे गिरफ्तार करते समय कानूनी प्रावधानों की पालना भी नहीं की है. कानूनी प्रावधानों के तहत उसे गिरफ्तार करने के तुरंत बाद गिरफ्तार करने के कारण नहीं बताए गए, इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राज दीपक रस्तोगी ने कहा कि आरोपी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है कि बरामद धनराशि और सोना उसका है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से भी साबित है कि आरोपी ही अलमारी में बेग रख रहा था. वहीं आरोपी को उचित समय में गिरफ्तारी के कारण लिखित में बता दिए गए थे.

पढ़ेंः जल जीवन मिशन के ईडी प्रकरण में आरोपी को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार - Bail to accused in JJM scam

ईडी की ओर से यह भी बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 45 के तहत जमानत मंजूर करते समय अदालत को यह निष्कर्ष देना होता है कि आरोपी प्राथमिक रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में लिप्त नहीं है, जबकि आरोपी के खिलाफ सटीक साक्ष्य मौजूद है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि गत वर्ष 19 मई को योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए की नकदी और एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ था. प्रारंभिक जांच के बाद डीओआईटी के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद ईडी ने अलग से प्रकरण दर्ज कर वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया था.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने योजना भवन के बेसमेंट में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलोग्राम सोने के मामले में ईडी में दर्ज प्रकरण में डीओआईटी के तत्कालीन संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को राहत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस प्रवीर भटनागर की अवकाशकालीन एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

जमानत याचिका में कहा गया कि योजना भवन की बेसमेंट में रखी अलमारी से बरामद धनराशि और सोने से उसका कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा ईडी ने उसे गिरफ्तार करते समय कानूनी प्रावधानों की पालना भी नहीं की है. कानूनी प्रावधानों के तहत उसे गिरफ्तार करने के तुरंत बाद गिरफ्तार करने के कारण नहीं बताए गए, इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राज दीपक रस्तोगी ने कहा कि आरोपी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है कि बरामद धनराशि और सोना उसका है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से भी साबित है कि आरोपी ही अलमारी में बेग रख रहा था. वहीं आरोपी को उचित समय में गिरफ्तारी के कारण लिखित में बता दिए गए थे.

पढ़ेंः जल जीवन मिशन के ईडी प्रकरण में आरोपी को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार - Bail to accused in JJM scam

ईडी की ओर से यह भी बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 45 के तहत जमानत मंजूर करते समय अदालत को यह निष्कर्ष देना होता है कि आरोपी प्राथमिक रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में लिप्त नहीं है, जबकि आरोपी के खिलाफ सटीक साक्ष्य मौजूद है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि गत वर्ष 19 मई को योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए की नकदी और एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ था. प्रारंभिक जांच के बाद डीओआईटी के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद ईडी ने अलग से प्रकरण दर्ज कर वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.