ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का निधन, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार - RAJASTHAN HC JUDGE PASSES AWAY

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का शुक्रवार देर रात को निधन हो गया. शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया.

न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का निधन
न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का निधन (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 9:38 AM IST

जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. 16 जनवरी 2023 को न्यायिक अधिकारी कोटे से उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में शपथ दिलाई गई थी. राजेंद्र सोनी का निधन न्यायिक समुदाय में एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है.

जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी की शव यात्रा उनके निवास स्थान से रवाना होकर कागा शमशान घाट पहुंची, जहां विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया.अंतिम संस्कार से पहले न्यायाधीश सोनी के निवास पर सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश संदीप मेहता, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई, राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश विनित माथुर,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश नपुर भाटी, के अलावा न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी के निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर है. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने शमशान घाट में जस्टिस सोनी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए.

इसे भी पढ़ें. नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद - Suryakanta Vyas Passes Away

अस्पताल में भर्ती कराया गया था : सोनी को शुक्रवार रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. न्यायाधीश राजेंद्र सोनी ने रात 2:15 बजे अंतिम सांस ली. निधन का पता चलते ही राजस्थान हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश अस्पताल पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन किए.

जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र सोनी का हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. 16 जनवरी 2023 को न्यायिक अधिकारी कोटे से उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में शपथ दिलाई गई थी. राजेंद्र सोनी का निधन न्यायिक समुदाय में एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है.

जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी की शव यात्रा उनके निवास स्थान से रवाना होकर कागा शमशान घाट पहुंची, जहां विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया.अंतिम संस्कार से पहले न्यायाधीश सोनी के निवास पर सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश संदीप मेहता, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई, राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश विनित माथुर,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश नपुर भाटी, के अलावा न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी के निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर है. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने शमशान घाट में जस्टिस सोनी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए.

इसे भी पढ़ें. नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद - Suryakanta Vyas Passes Away

अस्पताल में भर्ती कराया गया था : सोनी को शुक्रवार रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. न्यायाधीश राजेंद्र सोनी ने रात 2:15 बजे अंतिम सांस ली. निधन का पता चलते ही राजस्थान हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश अस्पताल पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.