जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए जिला न्यायाधीश संवर्ग के 119 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें पारिवारिक न्यायालय, मोटर यान दुर्घटना प्राधिकरण और कई जिलों में विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों को बदला गया है. रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर की ओर से जारी आदेशानुसार मशरूर आलम खान को जज सीबीआई केसेज संख्या 1 जयपुर महानगर प्रथम, अनिमा दाधिच को जज सीबीआई केसेज संख्या 2 जयपुर महानगर प्रथम के पद पर लगाया है.
इनका हुआ तबादला : इसी तरह नुसरत बानो को जज एमएसीटी संख्या 2 जयपुर महानगर प्रथम, शिव कुमार को जज एमएसीटी संख्या 1 जयपुर महानगर द्वितीय, शिवानी सिंह को जज एनडीपीएस कोर्ट संख्या 2 जोधपुर महानगर, कमल छंगाणी को डायरेक्टर न्यायिक अकादमी से जज पारिवारिक न्यायालय पाली, रेखा भार्गव को जज सीबीआई केसेज जोधपुर महानगर के पद पर लगाया गया है. इसी प्रकार कैलाश चंद्र अटवासिया जज पॉक्सो कोर्ट जयपुर जिला, प्रदीप कुमार मोदी को जज पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 जयपुर महानगर प्रथम, विरेन्द्र कुमार जसुजा को जज पारिवारिक न्यायालय जयपुर प्रथम, सतीश चन्द्र गोदारा को जज पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 जोधपुर महानगर, रेखा शर्मा को जज पारिवारिक न्यायालय संख्या 5 जयपुर महानगर प्रथम, वरुण तलवार को जज पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 जोधपुर महानगर, दलपत सिंह राजपुरोहित को जज पारिवारिक न्यायालय संख्या 3 जोधपुर महानगर, रणधीर सिंह मिर्धा को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ऐट राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के पद पर लगाया गया है.
पढे़ं. बिना जगह बताए किया तबादला, अधिकरण ने लगाई रोक - Rajasthan Civil Service Tribunal
इनके अलावा अनु अग्रवाल को जज कमर्शियल कोर्ट संख्या 3 जयपुर महानगर द्वितीय, मुकेश भार्गव को जज कमर्शियल कोर्ट संख्या 2 जोधपुर महानगर, उपेन्द्र शर्मा को जज कमर्शियल कोर्ट संख्या 2 जयपुर महानगर द्वितीय, रुबीना परवीन अंसारी को एडीजे संख्या 3 जयपुर महानगर द्वितीय, राजपाल सिंह एडीजे संख्या 10 जयपुर हेडक्वार्टर सांगानेर जयपुर महानगर प्रथम के पद पर लगाया गया है. वहीं, राकेश रामावत एडीजे संख्या 4 जोधपुर महानगर, विद्या नन्द शुक्ला को एडीजे संख्या 2 जयपुर जिला, राजेन्द्रसिंह जाटव को एडीजे संख्या 2 जयपुर महानगर द्वितीय, दीक्षा को एडीजे संख्या 3 जयपुर जिला, राजेन्द्र बंसीवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम, पल्लवी शर्मा को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय, पुखराज गहलोत को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, मनीषा चौधरी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला, पवन कुमार जीनवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के पद पर लगाया गया है.